24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चरही में शहीद तापस सोरेन का शहादत दिवस मनाया

चरही पंचायत के बिराखाप गांव में शनिवार को शहीद तापस सोरेन का 16वां शहादत दिवस मनाया गया.

चरही.

चरही पंचायत के बिराखाप गांव में शनिवार को शहीद तापस सोरेन का 16वां शहादत दिवस मनाया गया. लोगों ने शहीद तापस सोरेन अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेगा तापस सोरेन का नाम रहेगा का नारा लगाये. बिराखाप गांव की महिला-पुरुष रैली के माध्यम से शहीद तापस सोरेन के स्मारक स्थल पहुंचे. मुख्य अतिथि मांडू विधानसभा के युवा समाजसेवी आनंद सोरेन, चरही मुखिया संझली मुर्मू, झारखंड आदिवासी दलित महालाल हांसदा, चरही के पूर्व मुखिया महादेव सोरेन थे. समाजसेवी आनंद सोरेन ने कहा कि शहीद तापस सोरेन समाज के लिए मार्गदर्शक थे. महालाल हांसदा ने कहा कि सच्चाई का मार्ग पर चलकर अपने हक व अधिकार को नहीं छोड़ना चाहिए. महादेव सोरेन ने कहा कि तापस सोरेन द्वारा जीवन में उनके द्वारा किये गये अच्छे कार्य को अनुपालन करने की जरूरत है.

कसियाडीह ने हजारीबाग को 2-0 से किया पराजित :

शहीद तापस सोरेन का शहादत दिवस पर सिधो कान्हू फुटबॉल मैदान में फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच कासियाडीह बनाम हजारीबाग टीम के बीच खेला गया. इसमें कसियाडीह ने हजारीबाग को 2-0 से पराजित किया. विजेता टीम को शील्ड व जर्सी देकर व उपविजेता टीम हजारीबाग को जर्सी व शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया. मौके पर मनोज हांसदा, फिलन होरो, दिनेश्वर रविदास, दिनेश भुइयां, मुकेश भुइयां, वार्ड सदस्य प्रकाश टुडु, सीतामुनि मुर्मु, ताहाराम हेम्ब्रोम, तालो हेम्ब्रोम, आनंद सोरेन, रामदेव सोरेन, दिलीप सोरेन, हेमलाल सोरेन, राजू सोरेन, कैला मांझी, चारो सोरेन, तालो सोरेन, राजेन्द्र सोरेन, सतेंद्र सोरेन, फ्रांसिस सोरेन, लालू सोरेन, देवरंजन हेम्ब्रोम, बिनोद सोरेन, आनंद सोरेन, प्रदीप बेसरा समेत काफी संख्या में लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें