Loading election data...

समरिटन वेलफेयर फाउंडेशन ने किया करियर काउंसलिंग

समरिटन वेलफेयर फाउंडेशन हजारीबाग ने 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय में प्रश्नोत्तरी सह करियर परामर्श सत्र का आयोजन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 8:01 PM

हजारीबाग.

समरिटन वेलफेयर फाउंडेशन हजारीबाग ने 10वीं व 12वीं के विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय में प्रश्नोत्तरी सह करियर परामर्श सत्र का आयोजन किया. मुख्य अतिथि व काउंसलर अशोक कुमार का प्राचार्या सुजाता केरकेटा ने स्वागत किया. अशोक कुमार ने करियर काउंसलिंग के लिए सेवा के विभिन्न आयामों के बारे में छात्रों को बताया. वीवीएम राज्य समन्वयक जिला, राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर वीवीएम परीक्षा के सिलेबस के बारे में भी जानकारी दी. कार्यक्रम में 10 छात्रों को वीवीएम ब्रोशर 2024-25 सत्र से सम्मानित किया गया. प्रश्न उत्तर सत्र के दौरान छठी से 11वीं तक एनसीईआरटी पाठ्यक्रम विज्ञान, गणित, तर्क और रीजनिंग प्रश्न पूछे गये. सही उत्तर देने वाले सर्वश्रेष्ठ पांच छात्रों को सम्मानित किया गया. फाउंडेशन उन 10 छात्रों की फीस भी प्रायोजित करेगा जो परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं. परामर्श सत्र में विद्यालय के छात्राओ के साथ सभी शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version