कोरोना की जांच के लिए प्रवासी मजदूरों के स्वाब का सैंपल लिया

कोरोना की जांच के लिए प्रवासी मजदूरों के स्वाब का सैंपल लिया

By Prabhat Khabar News Desk | July 1, 2020 12:22 AM

कटकमसांडी : प्रखंड के हारम स्वास्थ्य केंद्र में मंगलवार को प्रवासी मजदूरों की कोरोना जांच के लिए स्वाब का सैंपल लिया गया. इस दौरान मलेरिया माह का आयोजन किया गया. कटकमसांडी मेडिकल टीम ने प्रवासी मजदूरों और ग्रामीणों को कोरोना से बचाव को लेकर कई जानकारी दी. मौके दर्जनों ग्रामीणों और प्रवासी मजदूरों के स्वाब का सैंपल लिया गया.

प्रखंड चिकित्सा प्रभारी डॉ सुभाष चंद्र शर्मा, चिकित्सक डॉ नरेश सिन्हा ने कहा जागरूकता से ही कोरोना से बचाव किया जा सकता है. उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने की अपील की. एमटीएस सुरेंद्र कुमार ने मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया के लक्षण व बचाव की जानकारी दी.

मेडिकल टीम ने लोगों को बरसात में घर के आसपास साफ-सफाई करने और गड्ढे में पानी जमा नहीं होने देने की अपील की. मौके पर कटकमदाग प्रखंड के पूर्व प्रमुख विजय लाल महतो, एएनएम रजनी लकड़ा, सादिया परवीन, बीटीटी मो इस्राफिल, बबीता देवी, चिंता देवी, कंप्यूटर ऑपरेटर पिंटू शर्मा आदि शामिल थे.

Post by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version