मेडिकल कॉलेज अस्पताल में संजीवनी सेवा कुटीर का शुभारंभ चार को
यह सेवा कुटीर सात दिनों 24 घंटे संचालित होगा.
हजारीबाग. स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और प्रभावी बनाने के लिए संजीवनी सेवा कुटीर का शुभारंभ चार जनवरी होगा. शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सदर विधायक प्रदीप प्रसाद इसका शुभारंभ करेंगे. यह सेवा कुटीर सात दिनों 24 घंटे संचालित होगा. समारोह के मुख्य अतिथि सांसद मनीष जायसवाल, चतरा सांसद कालीचरण सिंह, विशिष्ट अतिथि जिला उपायुक्त नैंसी सहाय, पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह होंगे. विधायक प्रदीप प्रसाद ने कहा कि संजीवनी सेवा कुटीर क्षेत्र के उन सभी लोगों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी, जिन्हें स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंचने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है. इस सेवा कुटीर में सभी प्रकार की चिकित्सा सहायता एक ही स्थान पर उपलब्ध होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है