सरकार आपके द्वार शिविर का लाभ उठायें : डीसी

दिगवार पंचायत भवन में सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 6:14 PM
an image

दिगवार पंचायत भवन में सरकार आपके द्वार शिविर

उपायुक्त ने स्वयं सहायता महिला समूह के बीच 22 लाख रुपये का ऋण चेक बांटे

दारू.

दिगवार पंचायत भवन में सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन बुधवार को किया गया. उपायुक्त नैंसी सहाय ने स्वयं सहायता महिला समूह के बीच 22 लाख रुपये का ऋण चेक वितरण कर महिला दीदी को प्रोत्साहित किया. डीसी ने कहा कि आपकी समस्या को हल करने के लिए सरकार और प्रशासन की टीम आपके द्वार तक पहुंची है. इसका लाभ उठायें. व्यक्तिगत सार्वजनिक किसी भी प्रकार की समस्या हो तो जनता दरबार में आवेदन दें. समाधान किया जायेगा. इस बीच दिगवार के ग्रामीणों ने कहा कि दिगवार उच्च विद्यालय के समीप गैरमजरूवा जमीन है. उस जमीन पर खेल मैदान और चहारदीवारी बनाने की मांग रखी. इस पर शीघ्र ही समाधान करने का आश्वासन दिया. शिविर में करीब तीन सौ लोगों ने आवेदन देकर समाधान की गुहार लगायी है. इसमें सबसे अधिक अबुआ आवास निर्माण कराने की मांग ग्रामीणों ने किया है. डीसी ने कहा कि शिविर में आये हुए सभी मामले को निर्धारित समय पर निष्पादन करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है. इसके अलावा डीसी ने अबुआ आवास के पांच, पेंशन योजना में पांच वृद्ध व्यक्तियों को स्वीकृति प्रमाण पत्र, सावित्री बाई फुले योजना के तहत आठ बच्चों के बीच प्रमाण पत्र वितरण किया गया. फूलो झानो योजना से दो आदिवासी महिला को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए 30 हजार रुपये दिया गया. मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष शशि मोहन सिंह, बीडीओ हारून रसीद, थाना प्रभारी सफीक खान, मुखिया महेंद्र मुर्मू, कैलाश पति देव, राजकुमार, आशीष कुमार, रवींद्र कुमार, गंगा सागर समेत कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version