दैहर व झापा में लगा सरकार आपके द्वार शिविर
दैहर और झापा पंचायत भवन में शनिवार को सरकार आपके द्वार शिविर लगा. उदघाटन विधायक उमा शंकर अकेला यादव ने किया.
चौपारण.
दैहर और झापा पंचायत भवन में शनिवार को सरकार आपके द्वार शिविर लगा. उदघाटन विधायक उमा शंकर अकेला यादव ने किया. विधायक ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार की जन कल्याणकारी योजना को घर-घर तक पहुंचाना है. अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना, अबुआ आवास योजना, गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, हरा राशन कार्ड, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के लिए लाभुकों ने आवेदन दिया. मौके पर सीओ संजय कुमार यादव, मुखिया ब्रह्मदेव भुइयां, अनपूर्णा देवी, वीरेंद्र राणा, नागेन्द्र कुशवाहा, बिनोद सिंह, राम कुमार पांडेय, कोठारी सिंह, नरेश सिंह, होरील साव, मुकेश साव, केसरी नायक, राजेश कुमार, शैलेन्द्र पासवान, धीरेंद्र दांगी, माया देवी, उषा देवी, आरती देवी, पूनम देवी, संजय सिंह, अनुज सिंह सहित कई लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है