708 आवेदनों में से 274 का ऑन द स्पॉट समाधान

बेडोकला और गैड़ा में सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 2, 2024 4:54 PM

बेडोकला और गैड़ा पंचायत में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

बरकट्ठा.

बेडोकला और गैड़ा में सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया. शुभारंभ बरकट्ठा सीओ श्रवण कुमार झा, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप कुमार प्रसाद, पंसस युसूफ अंसारी, उपमुखिया चंद्रदीप पांडेय, अरुणा कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि देवेंद्र पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर किया. जिला योजना पदाधिकारी पंकज कुमार तिवारी तीसरे दिन भी नहीं पहुंचे. गैड़ा शिविर में कुल 708 आवेदन प्राप्त हुए. 274 लोगों का ऑनस्पाॅट निष्पादन किया गया. शिविर में सबसे अधिक आवेदन अबुआ आवास योजना के लिए 289 और मुख्यमंत्री मंइया सम्मान योजना के लिए 125 आवेदन प्राप्त हुए. जबकि सावित्रीबाई फूले किशोरी समृद्धि योजना के 15, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के 28, हरा राशन कार्ड 05, विधवा पेंशन 01, विकलांग पेंशन 01, वृद्धा पेंशन के 40, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना 09 लोगों का आवेदन प्राप्त हुआ. मौके पर जाति प्रमाण पत्र के लिए 09, आय प्रमाण पत्र के 06, कंबल वितरण 05, राशन कार्ड में संशोधन 15, आधार कार्ड में संशोधन 01, आवासीय प्रमाण पत्र 05 लोगों के बीच वितरण किया गया. इस अवसर पर डॉ फातमा खातून, बीएफटी दिलीप दास, गुलजार अली, संतोष शर्मा, स्वास्थ्य कर्मी इम्तियाज अंसारी, वार्ड सदस्य देविलाल यादव, समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version