झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष बने सरयू साव
झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति का हजारीबाग जिलाध्यक्ष सरयू को बनाया गया है.
हजारीबाग.
झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति का हजारीबाग जिलाध्यक्ष सरयू को बनाया गया है. जिलाध्यक्ष बनने के बाद सरयू साव ने कहा कि केंद्रीय कमेटी ने जो जिम्मेवारी दी है उसे बखूबी निभाने का प्रयास करेंगे. पार्टी की विचारधारा लोगों तक पहुंचाया जायेगा. केंद्रीय टीम के दिशा निर्देश का पालन किया जायेगा. झारखंड मांगे जयराम के तहत जिले में सभी वर्गों को पार्टी से जोड़ना है. श्री साव ने कहा कि विधानसभा चुनाव सामने है. इसे देखते हुए पार्टी को प्रखंड व पंचायत स्तर पर विस्तार करना है. जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में संगठन को मजबूत बनाना है. बिना टीका टिप्पणी के सभी कार्यकर्ता एक मंच पर आये और पार्टी के जनाधार को बढ़ाये. कार्यकर्ता मजबूत होगा तभी संगठन मजबूत होगा. इससे पहले पार्टी ने लोकसभा चुनाव में विष्णुगढ़ प्रभारी बनाया था. इसमें लोगों को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है