Loading election data...

Sawan 2020 : कोरोना संक्रमण के कारण बड़कागांव के बुढ़वा महादेव में नहीं लगेगा मेला, 600 साल का टूटा रिकॉर्ड

Shravani Mela 2020 : कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) के कारण देवघर में श्रावणी मेला का आयोजन इस साल नहीं हो रहा है. वहीं, सावन आते ही हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव स्थित बुढ़वा महादेव में भी इस साल मेला का आयोजन नहीं होगा. पहले हर सावन 500 मीटर ऊंचे महुदी पहाड़ पर स्थित बुढ़वा महादेव के पास शिव भक्तों की भीड़ उमड़ती थी, लेकिन इस वर्ष मेला नहीं लगेगा. यहां मेला का आयोजन नहीं होने से 600 साल का रिकॉर्ड टूट गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2020 3:48 PM

Shravani Mela 2020 : बड़कागांव (संजय सागर) : कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus infection) के कारण देवघर में श्रावणी मेला का आयोजन इस साल नहीं हो रहा है. वहीं, सावन आते ही हजारीबाग जिला अंतर्गत बड़कागांव स्थित बुढ़वा महादेव में भी इस साल मेला का आयोजन नहीं होगा. पहले हर सावन 500 मीटर ऊंचे महुदी पहाड़ पर स्थित बुढ़वा महादेव के पास शिव भक्तों की भीड़ उमड़ती थी, लेकिन इस वर्ष मेला नहीं लगेगा. यहां मेला का आयोजन नहीं होने से 600 साल का रिकॉर्ड टूट गया है.

हजारीबाग जिला से 26 किलोमीटर दूर बड़कागांव प्रखंड के महुदी पहाड़ पर स्थित हैं बुढ़वा महादेव. सावन के समय यहां श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ती है. यहां झारखंड के विभिन्न जिले के अलावे पड़ोसी राज्यों से भी भक्त जल चढ़ाने एवं पूजा- अर्चना करने आते हैं.

क्या है खासियत

500 मीटर ऊंचे पहाड़ पर स्थित बुढ़वा महादेव के मंदिर के अलावा आसपास के क्षेत्र छगरी गुदरी गुफा, द्वारपाल गुफा, मड़ावा खामी, बंदरचुमा जलप्रपात एवं दर्जनों नागफनी आकार की चट्टानें, तीर्थस्थल, धार्मिक, ऐतिहासिक, पुरातात्विक एवं प्राकृतिक सौंदर्य के लिए विख्यात है. घुमावदार पहाड़ियां, बड़े-बड़े पेड़ और रंग-बिरंगे फूल बरबस ही सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं. प्रकृति की छटा ,पक्षियों का गुंजन, सनसनाती हवाएं, गहरी घाटियां, हिल स्टेशन, शेषनाग आकार का विशाल पहाड़ एवं नागफनी चट्टाने पर्यटकों के दिल में अपने प्रति आकर्षण पैदा करती है. मनमोहन स्थल होने के कारण यहां हमेशा फिल्मों की शूटिंग भी होती है.

Sawan 2020 : कोरोना संक्रमण के कारण बड़कागांव के बुढ़वा महादेव में नहीं लगेगा मेला, 600 साल का टूटा रिकॉर्ड 2
राज्य सरकार के निर्णय का होगा पालन

बुढ़वा महादेव मंदिर के प्रांगण में बुढ़वा महादेव विकास शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता अध्यक्ष दामोदर प्रसाद मेहता ने किया. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोरोना वायरस से बचाव और लागू लॉकडाउन के मद्देनजर राज्य सरकार के निर्णय का यहां भी पालन किया जायेगा. इस कारण इस साल यहां मेला का आयोजन नहीं होगा. मौके पर सहेश कुमार महतो, रामधनी महतो, सुभाष सिंह, सुबोध कुमार जायसवाल, सुरेंद्र महतो, कलावती देवी, जय शंकर महतो, हीरालाल महतो, विशेश्वर महतो आदि उपस्थित थे.

थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक

महुदी पहाड़ स्थित बुढ़वा महादेव मंदिर में मेला आयोजन नहीं करने को लेकर बड़कागांव थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत और संचालन थाना प्रभारी ललित कुमार ने किया. बैठक में एसडीपीओ भूपेंद्र राउत ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम की दिशा में केंद्र और राज्य सरकार प्रयासरत है. राज्य सरकार के निर्देश के आलोक में इस बार यहां भी मेला का आयोजन नहीं होगा और ना ही सावन का पहला सोमवार (6 जुलाई, 2020) को भी श्रद्धालुओं की भीड़ नहीं रहेगी.

अंचलाधिकारी वैभव कुमार सिंह ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि जब विश्व प्रसिद्ध देवघर में श्रावणी मेला का आयोजन नहीं हो रहा है, तो बड़कागांव में भी श्रावणी मेला का आयोजन नहीं किया जाये. साथ ही निर्णय लिया गया कि मंदिर के रास्ते में बैरिकेटेड होगा. बुढ़वा महादेव में श्रावणी मेला नहीं होने संबंधी विभिन्न क्षेत्रों में पोस्टर लगा कर जागरूकता अभियान चलाया जाये. इस बार बुढ़वा महादेव में मेला नहीं लगाये जाने से वर्षों का रिकॉर्ड टूटा है.

मौके पर थाना प्रभारी ललित कुमार, पीएसआई दीपक कुमार, एएसआई कामेश्वर सिंह, मुखिया अनीता देवी, कैलाश राणा रामधनी महतो, दामोदर प्रसाद दांगी, सुरेंद्र प्रसाद, शंकर महतो, सुभाष सिंह, सुबोध जायसवाल, विष्णु रजक, मो शमशेर आलम के अलावा कई अन्य लोग उपस्थित थे.

Posted By : Samir ranjan.

Next Article

Exit mobile version