Loading election data...

बीजीआर माइनिंग ने बैग, कॉपी का किया वितरण

एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना के एमडीओ में बीजीआर माइनिंग इंफ्रा द्वारा परियोजना प्रभावित मवि के स्कूली बच्चों के बीच स्कूल बैग व कॉपी वितरण किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2024 5:33 PM

केरेडारी.

एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना के एमडीओ में बीजीआर माइनिंग इंफ्रा द्वारा परियोजना प्रभावित मवि के स्कूली बच्चों के बीच स्कूल बैग व कॉपी वितरण किया गया. बीजीआर जीएम निवास रॉव, त्यागराजन, फैयाज अहमद, रामशास्त्री, विजय तिवारी, विद्यालय सचिव पूनम कुमारी ने 119 बच्चों के बीच बैग और कॉपी बांटे. जीएम निवास राव ने कहा कि हमारा काम सिर्फ कोयले का खनन करना नहीं बल्कि परियोजना से प्रभावित क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करना भी है. परियोजना प्रभावित व विस्थापित क्षेत्र में कंपनी समाजिक विकास का कार्य करेंगी. कंपनी अपने सीएसआर मद से रैयतों के हित व विकास का कार्य करेंगी. मौके पर प्रवीण झा, संदीप मिश्रा, शिक्षक अमृत महतो, महेश कुमार, इंजरी कुमारी, कांति कुमारी, सुनीता कुमारी, प्रदीप महतो समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version