चौपारण में दूसरे दिन माहौल शांत रहा, पुलिस गश्ती तेज

विधायक पुत्र जिप सदस्य रवि शंकर अकेला व पूर्व विधायक के बीच नाै जुलाई को हुआ विवाद के बाद चौपारण में 144 धारा लागू है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 4:47 PM

चौपारण.

विधायक पुत्र जिप सदस्य रवि शंकर अकेला व पूर्व विधायक के बीच नाै जुलाई को हुआ विवाद के बाद चौपारण में 144 धारा लागू है. घटना के दूसरे दिन बुधवार को चौपारण में शांति बनी रही. पुलिस प्रशासन की पैनी नजर है. पुलिस किसी तरह की अप्रिय घटना से निबटने के लिए क्षेत्र में लगातार गश्त लगा रही है. डीएसपी सुरजीत कुमार, बीडीओ सीमा कुमारी, सीओ संजय कुमार यादव व थाना प्रभारी दीपक कुमार सिंह क्षेत्र वासियों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की है. चौक-चौराहों पर पुलिस को तैनात किया गया है. ज्ञात हो की पुतला दहन को लेकर भाजपा व कांग्रेस समर्थकों सहित पूर्व विधायक मनोज यादव व विधायक पुत्र रवि शंकर अकेला के बीच झड़प हो गया था. घटना के दोनों दल के समर्थक बड़ी संख्या जुटकर एक-दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करने लगे थे. पुलिस प्रशासन के सूझबूझ से बड़ी घटना होते-होते टल गई थी.

थाना में पड़ा आवेदन :

घटना के बाद दोनों तरफ से थाना में अलग-अलग आवेदन दिया गया है. पुलिस घटना से जुड़ा सभी आवेदनों की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version