मुख्यालय के कुछ कमरों की गंदगी देख कर उपायुक्त ने जतायी नाराजगी

हजारीबाग उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने मंगलवार को डाड़ी प्रखंड मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2020 1:43 AM

प्रतिनिधि, गिद्दी (हजारीबाग) : हजारीबाग उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने मंगलवार को डाड़ी प्रखंड मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया. प्रखंड प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी दिलीप कुमार सिंह मुख्यालय में उपस्थित नहीं थे. कुछ ग्रामीणों ने उपायुक्त से इस संदर्भ में शिकायत की.

उपायुक्त के आदेश पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को शो-कॉज और वेतन रोकने का आदेश दे दिया है. हजारीबाग उपायुक्त ने मुख्यालय के कैश बुक की जांच की और मुख्यालय भवन तथा कमरे के रख- रखाव का जायजा लिया.

मुख्यालय के कुछ कमरों की गंदगी देख कर उन्होंने नाराजगी जाहिर की. हजारीबाग उपायुक्त ने अंचल नाजिर से पूछताछ की. उपायुक्त ने अंचल नाजिर को बेहतर ढंग से कार्य करने की नसीहत दी.

उपायुक्त ने डाड़ी बीडीओ को विकास कार्यों को गति देने तथा कई दिशा निर्देश दिये. प्रखंड के कई कार्यों पर उन्होंने संतोष जताया. डाड़ी बीडीओ राजश्री ललिता बाखला ने उनसे कहा कि डाड़ी प्रखंड में एमबीबीएस चिकित्सक, सुपरवाइजर, सफाईकर्मी व अंचल सुरक्षा प्रहरी का पद रिक्त है.

इससे मुख्यालय को कई तरह की परेशानी हो रही है. उपायुक्त ने कहा कि इसके लिए जल्द ही उचित कदम उठाया जायेगा. हजारीबाग उपायुक्त लगभग एक घंटे तक प्रखंड मुख्यालय में रहे. उनके यहां आने की खबर किसी को नहीं थी.

प्रखंड मुख्यालय में कई ग्रामीण राशन कार्ड के लिए आवेदन जमा करने के लिए पहुंचे थे. उनकी शिकायत पर ही प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पर विभागीय कार्रवाई की गयी. मौके पर प्रखंड के कई कर्मी व पदाधिकारी उपस्थित थे.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version