श्रद्धालुओं ने भगवान नृसिंह का दर्शन कर मांगा आशीर्वाद
नृसिंह स्थान मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
कार्तिक पूर्णिमा : हजारीबाग शहर से छह किमी दूर बड़कागांव रोड के नृसिंह स्थान में लगता है मेला कटकमसांडी. हजारीबाग शहर से छह किमी दूर बड़कागांव रोड स्थित नृसिंह स्थान मंदिर में शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह तीन बजे सुबह से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड जुटने लगी. मेले में दूसरे जिले से भी लोग पूजा करने आये. स्नान ध्यान कर भगवान नृसिंह का दर्शन व पूजन किया. श्रद्वालु पंक्तिबद होकर भगवान नृसिंह का दर्शन और पूजन किया. इंडिया गठबंधन प्रत्याशी मुन्ना सिंह और भाजपा प्रत्याशी प्रदीप प्रसाद मंदिर पहुंच कर भगवान नृसिंह का दर्शन और पूजन किया. श्रद्धालुओं ने दिन भर भगवान नृसिंह का दर्शन किया. मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए महिला और पुरुष की अलग-अलग पंक्ति थी. नृसिंग मेला में ईख की बिक्री खूब हुई. मेले में आने वाले लोगों ने ईख की खरीदारी की. मेले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए 15 दंडाधिकारी, 100 महिला, पुरुष जवान और 10 पुलिस पदाधिकारी तैनात थे. पेलावल पुलिस इंस्पेक्टर बिनोद कुमार, कटकमदाग थाना प्रभारी पंकज कुमार भी पुलिस बल के जवान के साथ तैनात थे. मंदिर परिसर में भगवान विष्णु के दशा अवतार का मंदिर है. इसमें मत्स्य, कुर्म, वाराह, नृसिंह, वामन, परशुराम, राम, कृष्ण बुद्ध और कल्कि अवतार के मंदिर शामिल हैं. इसके अलावा यहां काली मंदिर और लक्ष्मी नारायण का भी मंदिर है. ईख और गेंदा फूल की जम कर हुई खरीदारी : नृसिंह मेला में ईख और गेंदा फूल की खरीदारी जम कर हुई. भगवान नृसिंह के दर्शन और पूजन के बाद श्रद्वालु ईख और गेंदा फूल की खरीदारी की. कार्तिक पूर्णिमा के दिन नृसिंह मंदिर में बच्चों का मुंडन हुआ. काफी संख्या में बच्चों का मुंडन हुआ. मेला परिसर में 100 महिला-पुरुष जवान नृसिंह मंदिर में तैनात थे. कटकमदाग थाना प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि मेला परिसर में 100 महिला पुरुष जवान को तैनात किया गया था. दस पुलिस पदाधिकारी और 15 दंडाधिकारी को जिला प्रशासन की ओर से तैनात किया गया था. मेला को सफल बनाने में इनकी रही भूमिका मेला को संपन्न कराने में नृसिंह समिति के अध्यक्ष भवेश मिश्रा, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश मिश्र, सचिव अजय कुमार मिश्र, उपसचिव सर्वोंद मिश्र, कोषाध्यक्ष अनुराग मिश्र, उपकोषागार नितिन कुमार मिश्र, निरीक्षक रवींद्र कुमार मिश्र, पूजा प्रभारी उपेंद्र मिश्र, कार्यकारिणी सदस्य में कामेश्वर मिश्र, उपेंद्र मिश्र, नृसिंह मिश्र, अखिलेश मिश्र, सुमन मिश्र, डॉ एसएल मिश्र, विश्वनाथ मिश्र, जितेन्द्र मिश्र, अभिषेक मिश्र, मानवेंद्र मिश्र, इंद्रिय मिश्र, आशुतोष मिश्र, रविकांत मिश्र, ज्ञान मिश्र, सुबोध मिश्र, राहुल मिश्र ,रवि मिश्र और मंगलम मिश्र की अहम भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है