3500 उपभोक्ताओं को नोटिस, 23 का बिजली कनेक्शन काटा

बिजली विभाग बरही सब डिवीजन में 3500 बकाया बिजली बिल उपभोक्ताओं को नोटिस भेजा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2024 5:16 PM

हजारीबाग.

बिजली विभाग बरही सब डिवीजन में 3500 बकाया बिजली बिल उपभोक्ताओं को नोटिस भेजा है. नोटिस में कहा गया है कि उपभोक्ता बकाया बिजली बिल जमा नहीं करते है तो उनके विरुद्ध डिसकनेशन अभियान चलाकर प्राथमिकी दर्ज कराई जायेगी. पांच हजार से अधिक बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं को नोटिस किया गया है. बिजली बकायेदारों के विरुद्ध बिजली चोरी के आरोप में 23 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. इसमें चंदा निवासी सुरेश प्रसाद मेहता, अजित कुमार, तेजनारायण मेहता, मुरलीधर प्रसाद, बिरजु प्रसाद मेहता, गोविंद प्रसाद मेहता, फुलेश्वर प्रसाद, रेवा महतो, घनश्याम प्रसाद, मंगुरा निवासी संतोष मेहता, रामजय महतो, डुमरौन निवासी अजीज अंसारी, मो शाबफ, देवकुली निवासी राजकुमार दास, अनुज कुशवाहा, पंकज कुमार दास, सुनील कुमार केसरी, बिनोद कुमार केसरी, रोहित प्रजापति, अनीता देवी, मनोज कुमार शर्मा, संजय प्रसाद का नाम शामिल है. इन बिजली उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग द्वारा करीब नौ लाख रूपये का आर्थिक दंड लगाया है. छापामारी अभियान में कनीय अभियंता कृष्ण बालमुच, बिजली कर्मचारी चंद्रप्रकाश पांडेय, रंजीत शर्मा, पवन सिंह, लक्ष्मी प्रसाद, अनील मेहता, रौशन कुमार शामिल थे. सहायक अभियंता कृष्ण देव प्रजापति ने कहा कि बिजली मीटर नही लगाने वाले उपभोक्ताओं पर विभाग कड़ाई से कार्रवाई करेगी. सभी कनेक्शनधारीयों के घर और दुकान के बाहर मीटर लगवाना अनिवार्य है. उन्होंने कहा कि बिजली काटे गये उपभोक्ताओं को आरसीडीसी कनेक्शन लेकर बिजली कनेक्शन लेगें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version