कठोतिया गांव में मारपीट, अलग-अलग मामला दर्ज

कठोतिया गांव में मारपीट मामले को लेकर दो पक्षों की ओर से अलग-अलग मामला मामला दर्ज किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 7:20 PM

दो आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक हिरासत में

दो मोटरसाइकिल, दो बोलेरो और एक थार वाहन जब्त

कटकमसांडी.

कठोतिया गांव में मारपीट मामले को लेकर दो पक्षों की ओर से अलग-अलग मामला मामला दर्ज किया गया है. मारपीट करने और पॉकेट से पैसे निकालने का आरोप लगाया गया है. इस बाबत कटकमसांडी पुलिस ने दो आरोपी गिद्धौर थाना क्षेत्र के द्वारी गांव निवासी कृष्णा यादव और छटन यादव को पुलिस गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया है. पुलिस ने दो मोटरसाइकिल, एक बोलेरो और थार वाहन को जब्त किया है. मारपीट में कई लोग जख्मी हो गये. जिनका इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग में चल रहा है. घायल आशीष कुमार यादव पिता रंजीत यादव, सतीश कुमार यादव, मनवा देवी, सनम कुमारी घायल है. जिनका इलाज चल रहा है. घायल आशीष के शिकायत पर थाना कांड संख्या 178/24 के तहत मारपीट और चोरी का आरोप का लगाते हुए गिद्धौर थाना क्षेत्र के द्वारी गांव निवासी सुरेंद्र यादव, छटन यादव, कृष्णा यादव, दिलचंद यादव, गंदोरी यादव, सुनिरा यादव, दीपक लाल, प्रभु यादव, अशोक रविदास, सोनू यादव, शैलेन्द्र यादव, उदय यादव, शम्भू यादव, अर्जुन यादव संजय रविदास सहित 22 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर नामजद बनाया है. मारपीट के दौरान उक्त लोगों ने घर से लेपटॉप, मोबाइल और नकदी भी चोरी कर ले भागे.

12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया

द्वारी गांव निवासी छटन यादव ने मारपीट और चोरी का आरोप लगाते हुए रंजीत यादव, आशीष यादव सहित 12 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. इसमें कहा है कि मेरे बेटे कृष्णा यादव कठौतिया में चेन वाला पोपलेन मशीन चलाने का काम करता है. 16 अगस्त को रंजीत यादव रेलवे साइडिंग पर जाकर मेरे बेटे कृष्णा को घर के सामने कीचड़ को साफ करने का कहा, तभी वह अपने मालिक से पूछकर काम करने की बात कही. रंजीत यादव गुस्से में आकर मेरे बेटे कृष्णा को गाली ग्लौज करते मारपीट कर दिया. पाकेट से नौ हजार रुपये निकाल लिया. बेटा, भतीजा और मुझे जमकर पिटाई की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version