मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना को लेकर जागरूकत रथ रवाना

वरिष्ठ कांग्रेसी मुन्ना सिंह ने चानो स्थित अपने कार्यालय से चार सेवा रथ वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 4, 2024 3:42 PM
an image

हजारीबाग.

मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ घर-घर पहुंचाने के उद्देश्य से वरिष्ठ कांग्रेसी मुन्ना सिंह ने चानो स्थित अपने कार्यालय से चार सेवा रथ वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. वाहन विभिन्न क्षेत्रों में जाकर इस योजना की जानकारी लोगाें को देगा. मुन्ना सिंह हजारीबाग के कुम्हार टोली, कदमा, पगमल आदि क्षेत्रों में लगे शिविर में पहुंचे और वहां योजना के तहत हो रहे पंजीकरण कार्याें की भी जानकारी ली. मौके पर मनोज नारायण भगत, कृष्णा किशोर प्रसाद, रविकांत सिंह, गणेश मेहता, मुकेश कुमार, बबलू सिंह, विवेक कुमार, सुजीत सिंह, पप्पू सिंह, विक्की धान, रघु जायसवाल, बसंत सोनी, तारिक रजा व अन्य मौजूद थे. बताते चलें कि राज्य सरकार ने महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण को लेकर जरूरतमंद महिलाओं को हर महीना एक हजार रुपये की सहायता राशि देने की योजना बनायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version