शहाबुद्दीन की मौत सड़क दुर्घटना में हुई, जांच में खुलासा
जयनगर रघुनियाडीह निवासी शहाबुद्दीन की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है. यह जानकारी बुधवार को डीसी नैंसी सहाय व एसपी अरविंद कुमार सिंह ने दी़
हजारीबाग.
जयनगर रघुनियाडीह निवासी शहाबुद्दीन की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है. यह जानकारी बुधवार को डीसी नैंसी सहाय व एसपी अरविंद कुमार सिंह ने दी़ मामले की जांच के बाद दोनों अधिकारियों ने प्रेसवार्ता में कहा कि जांच में यह पाया गया कि 30 जून की सुबह 8.10 बजे शहाबुद्दीन बाइक से बरकट्ठा से रघुनियाडीह घर जा रहे थे. बरकट्ठा थाना क्षेत्र के छूतहरिकटिया के पक्की सड़क पर उसकी बाइक अनियंत्रित हो गयी. इससे वह सड़क पर गिर गये. उन्हें सिर में गंभीर चोट लगी. शहाबुद्दीन की बाइक से के धक्के से अनिता देवी नामक एक महिला घायल हो गयी थी़ घटना की सूचना मिलने पर बरकट्ठा थाना प्रभारी ने घायल शहाबुद्दीन व अनिता देवी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये, जहां चिकित्सकों ने शहाबुद्दीन को मृत घोषित कर दिया था. डीसी व एसपी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि शहाबुद्दीन की मौत सड़क दुर्घटना में सिर में गंभीर चोट लगने के कारण हुई है.शहाबुद्दीन की पत्नी ने हत्या का मामला दर्ज कराया था
शहाबुद्दीन की सड़क दुर्घटना में मौत होने के बाद मृतक की पत्नी ने दो जुलाई को बरकट्ठा थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया था. मामले की जांच के लिए एसपी अरविंद कुमार सिंह, बरही एसडीपीओ व बरकट्ठा थाना प्रभारी घटना स्थल पर जाकर जांच पड़ताल की थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है