पार्किंग स्थल पर लग रही है दुकान, कहां लगायें वाहन

हुजूर शहर में निगम द्वारा पार्किंग के लिए बंदोबस्त की गयी स्थल पर सजती है दुकान, तो हमलोग कहां लगायें वाहन.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 8:24 PM

1हैज108में- कचहरी रोड़ गुरू गोविंद सिंह पार्क के सामने लगायी गयी दुकाने

देवनारायण

हजारीबाग. हुजूर शहर में निगम द्वारा पार्किंग के लिए बंदोबस्त की गयी स्थल पर सजती है दुकान, तो हमलोग कहां लगायें वाहन. नगर निगम क्षेत्र में करीब 17 वाहन पड़ाव के लिए स्थल चिन्हित किया गया है. इन सभी स्थलों को नगर निगम ने वाहन पार्किंग के लिए एक साल की बंदोबस्ती की है. इसमें पांच पार्किंग स्थल पर बंदोबस्तीधारी वाहन नहीं लगाकर दुकानें लगवा रहे हैं. लीजधारी इन दुकानदारों से अवैध रूप से मोटी राशि वसूल रहे हैं. वहीं दूसरी ओर पार्किंग स्थल पर दुकान लग जाने से शहर में वाहन पार्किंग करने की समस्या अब भी बनी हुई है. दोपहिया वाहन, टोटो समेत अन्य वाहनों को लोग सड़क पर जहां-तहां खड़ी कर दे रहे हैं. जिससे आवागमन प्रभावित होता है और ट्रैफिक जाम की समस्या बन जाती है. शहर के आन्नदा कॉलेज मुख्य द्वार के समीप वाहन पार्किंग का स्थल चिन्हित है. इस स्थान पर दोपहिया वाहन की पार्किंग होना है. लेकिन लीजधारी ने इस स्थल पर मोबाइल के सीम बिक्री करने वाले दर्जनों दुकाने लगवा रखी है. वहीं गुरु गोविंद सिंह पार्क के समीप सड़क के दोनों ओर वाहन पार्किंग के लिए बंदोबस्त की गयी है. इस स्थल पर करीब दो दर्जन से अधिक फुटपाथ दुकानें लगायी गयी हैं. दोनों ओर दुकानें लग जाने से इस चौराहे पर हमेशा जाम लग जाता है. इस जाम में लोग घंटों तक फंसे रहते हैं. शहर के मेन रोड स्थित सदर थाना के समीप दोपहिया वाहन पार्किंग के लिए बंदोबस्ती की गयी है. ताकि मेन रोड में खरीदारी करने वाले लोग अपना वाहन को लगा सके, लेकिन इस स्थल पर फुटपाथ दुकान लगायी गयी है. जिससे दोपहिया वाहन मेन रोड पर ही चालक खड़ा करते हैं. जिसके कारण मेन रोड हमेशा जाम रहता है. पुराना समाहरणालय के बाहर पार्किंग के लिए चिन्हित है, लेकिन इस जगह पर दो दर्जन से अधिक व्यापारी सब्जी की दुकाने लगा रखे है. झील रोड़ स्थित त्रिमूर्ति चौक पर भी अतिक्रमण कर फुटपाथ दुकाने लगायी गयी है.

नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त अनिल पांडेय ने बताया कि सभी पार्किंग स्थल से अतिक्रमण हटाया जायेगा और इस स्थल पर वाहन पार्किंग का उपयोग किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version