सीआई व राजस्व कर्मचारी की कमी को लेकर सीएम व डीसी को आवेदन

मुख्यमंत्री और उपायुक्त को आवेदन लिखा

By Prabhat Khabar News Desk | December 5, 2024 7:45 PM

बरकट्ठा. अंचल कार्यालय बरकट्ठा में सीआई एवं राजस्व कर्मचारियों की कमी से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस संबंध में उपप्रमुख सुरजी देवी ने मुख्यमंत्री और उपायुक्त को आवेदन लिखा है. बताया है कि बरकट्ठा अंचल में लगभग तीन वर्षों से अंचल निरीक्षक और पिछले डेढ़ वर्ष से राजस्व कर्मचारियों की कमी है. प्रखंड क्षेत्र की 17 पंचायतों में छह हलका है, जिनमें विश्वंभर यादव एवं सुरेंद्र पासवान मात्र दो राजस्व कर्मचारी पदस्थापित हैं. विश्वंभर यादव बीमार रहते हैं. वे जनवरी में सेवानिवृत्त हो जायेंगे, जबकि सीआई का पद प्रभार कर्मचारी सुरेंद्र पासवान के भरोसे काम चलाया जा रहा है. वहीं अंचल कार्यालय में छह राजस्व कर्मचारी व एक अंचल निरीक्षक का पद है. प्रखंड के छह हलका में दो कर्मचारी के भरोसे 17 पंचायतों का काम काफी कठिन है. सुरजी देवी ने कहा है कि सीआई और कर्मचारी के नहीं रहने से छात्रों का प्रमाण पत्र, एलपीसी, म्यूटेशन, दाखिल खारिज, भूमि प्रतिवेदन का काम काफी प्रभावित हो रहा है. ऐसे में बरकट्ठा में रिक्त पदों पर शीघ्र सीआई व कर्मचारी को पदस्थापित करने की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version