बुढ़वा महादेव मंदिर परिसर में एक महीने तक लगेगा श्रावणी मेला

बुढ़वा महादेव में सावन के पहले दिन से ही श्रावणी मेला शुरू किया जायेगा. पहली सोमवारी के मौके पर खूब भीड़ रहती है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 4:02 PM

बड़कागांव.

बुढ़वा महादेव में सावन के पहले दिन से ही श्रावणी मेला शुरू किया जायेगा. पहली सोमवारी के मौके पर खूब भीड़ रहती है. बुढ़वा महादेव का मंदिर बड़कागांव मुख्य चौक से तीन किमी दूर स्थित 500 मी पहाड़ की चोटी पर स्थित है. एक महीने तक मेले का आयोजन किया जाता है. इसके लिए बुढ़वा महादेव सेवा समिति कर्णपुरा क्षेत्र द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है. पहाड़ के नीचे रानी तालाब के बगल में व द्वारपाल के पास विभिन्न तरह की दुकानों का स्टाॅल लगाए गए हैं. समिति के अध्यक्ष सुरेश महतो (कांड़तरी) ने बताया कि मेले में लाइट व साउंड की भी व्यवस्था की गयी है. जिप सदस्य सुनीता देवी के नेतृत्व में जल यात्रा प्रारंभ की जायेगी. यह जल यात्रा कांड़तरी से शुरू होगी, जो बादम के पांच वाहिनी मंदिर की गुफा नदी से महिलाएं जल लेकर विभिन्न मार्ग होते हुए बुढ़वा महादेव पहुंचकर भगवान शंकर पर जल चढ़ाएंगे. जल यात्रा में लगभग 500 महिलाएं शामिल होंगी. मेले को सफल बनाने के लिए बुढ़वा महादेव सेवा समिति कर्णपुरा क्षेत्रके अध्यक्ष सुरेश महतो, कोषाध्यक्ष बालेश्वर महतो, उपाध्यक्ष सरजू महतो, प्रेमचंद कुमार, वीरेंद्र कुमार, विवेक कुमार दांगी, राजू मेहता, विकास कुमार, शिव कुमार, त्रिवेणी प्रसाद दांगी समेत अन्य लोग मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version