श्री श्री 1008 श्री शिव-पार्वती प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ शुरू
कलश यात्रा में 451 महिलाएं व कुंवारी कन्याओं ने हिस्सा लिया.
केरेडारी. प्रखंड के कुशवाहा नगर हेवई में पांच दिवसीय वैदिक श्री श्री 1008 श्री शिव-पार्वती प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ. कलश यात्रा में 451 महिलाएं व कुंवारी कन्याओं ने हिस्सा लिया. यज्ञ स्थल से गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. घाघरा डैम से कलश में जल भरने के बाद विभिन्न क्षेत्रों से होती हुई महिलाएं व कुंवारी कन्याएं पुनः यज्ञ स्थल पहुंची, जहां विधि-विधान से कलश स्थापित किया गया. कलश यात्रा का नेतृत्व यज्ञ समिति के संरक्षक तिलेश्वर कुमार, अध्यक्ष महाबीर प्रसाद, सचिव बलदेव महतो संयुक्त रूप से कर रहे थे. मौके पर अन्य लोगों के अलावा पंकज कुमार, आकाश कुमार, संतोष कुमार, पवन कुमार, नीरज कुमार, अजय कुमार, कुलदीप कुमार, राज कुमार, अरविंद कुमार, रंजन कुमार, जगरनाथ कुमार, विकास कुमार, उपेंद्र कुमार, राजेश कुशवाहा, पिंटू कुमार, कुणाल कुमार, मनु कुमार, बैजनाथ महतो, खेमलाल महतो, अर्जुन महतो, महावीर महतो, करण कुशवाहा शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है