मतदान को लेकर जिला परिषद बस पड़ाव व मेन रोड में सन्नाटा

मतदान के दिन दूसरी जगह जाने के लिए पैसेंजर नहीं निकले.

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2024 9:22 PM

हजारीबाग. विधानसभा चुनाव को लेकर जिला परिषद बस पड़ाव और सरकारी बस पड़ाव में सन्नाटा पसरा रहा. शहर व ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में रौनक आम दिनों की तरह नहीं दिखा. चुनाव को लेकर मतदान केंद्रों के आसपास ज्यादा चहल पहल रही. हजारीबाग जिला परिषद बस पड़ाव से प्रत्येक दिन 200 से अधिक बस राज्य के विभिन्न जिलों व दूसरे राज्यों तक जाती हैं. मतदान के दिन दूसरी जगह जाने के लिए पैसेंजर नहीं निकले. जानकारी के अनुसार, जिला परिषद बस पड़ाव से मात्र दस बस चलीं. इनमें भी यात्रियों की संख्या कम थी. विजय रथ के मालिक पप्पू ने बताया कि मतदान को लेकर पैसेंजर कम निकल रहे हैं. वाहन नहीं के बराबर बस स्टैंड से निकले. बस स्टैंड के बाहर सन्नाटा पसरा हुआ है. टेंपो चालक प्रमोद सोनी ने बताया कि मेरा घर मंडई है. मतदान के बाद टेंपो लेकर निकला हूं. लेकिन यात्री कम हैं. इधर, शहर के मेन रोड सहित अन्य मार्गों की अधिकतर दुकानें बंद रहीं. शहर के अधिकर सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. सब्जी मंडी में गांवों से किसान साग सब्जी लेकर नहीं पहुंचे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version