Loading election data...

सड़क दुर्घटना में होटलकर्मी की मौत, घरवालों ने हत्या का लगाया आरोप

बरकट्ठा के घंघरी झुरझुरी निवासी सिल्टू राम की मौत 21 जुलाई को इलाज के दौरान शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 6:39 PM

प्रतिनिधि, हजारीबाग बरकट्ठा के घंघरी झुरझुरी निवासी सिल्टू राम की मौत 21 जुलाई को इलाज के दौरान शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो गयी. सिल्टू बरकट्ठा एनएच-2 स्थित एक होटल में प्लेट धोने का काम करता था. परिजनों ने होटल संचालक पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया. सिल्टू राम की भाभी अनिता देवी ने बताया कि मेरा देवर सिल्टू 15 सालों से घंघरी कोनहराखुर्द स्थित सतीश सिंह के होटल में काम करता था. 20 जुलाई को घर से यह कहकर निकला था कि होटल मालिक से पैसा का हिसाब किताब करना है. 21 जुलाई की दोपहर 11 बजे शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से फोन आया कि सिल्टू की मौत हो गयी है. अस्पताल में पड़ा है. इसके बाद हमलोग अस्पताल आये. अनिता देवी ने आरोप लगाया है कि सतीश सिंह ने ही मारपीट कर अस्पताल में भर्ती किया था. होटल संचालक सतीश सिंह ने कहा कि सिल्टू मेरे होटल में नहीं काम करता था. वह एनएच के किनारे कई घरों व दुकानों में साफ-सफाई का काम करता था. घरवाले उसकी देखरेख नहीं करते थे. 20 जुलाई की रात सिल्टू एनएच क्रांस करने के दौरान एक अज्ञात बाइक की चपेट में आ गया. हमलोगों ने मानवता दिखाते हुए 108 एंबुलेंस वाहन को सूचना दी. इसी समय सिल्टू की घायल होने की सूचना उसके परिजनों को भी दी थी. एंबुलेंस ने घायल सिल्टू को बरही सामुदायिक अस्पताल में ले गया. उसे शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया. 108 एंबुलेंस के चालक ने इसकी सूचना दी. 108 एंबुलेंस वाहन के साथ बोलेरो से भर्ती करने के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गये, जहां उसका इलाज किया गया. उसी समय सिल्टू के परिजनों को इसकी सूचना दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version