बादम पैक्स अध्यक्ष के चुनाव के लिए छह प्रत्याशियों ने नामांकन किया
27 दिसंबर को दिन के नौ बजे से अपराह्न तीन बजे तक मतदान होगा.
बड़कागांव. बादम पंचायत के पैक्स अध्यक्ष के चुनाव के लिए छह प्रत्याशियों ने नामांकन पर्चा दाखिल किया. इनमें अतहर इमाम, इमरान अहमद, फैसल अख्तर, नियाज़ अहमद, बबलू पासवान और मुजाहिदुल हुसैन शामिल हैं. वहीं सर्वसम्मति से आठ लोगों को कार्यकारिणी का सदस्य चुना गया, जिसमें दीपक दास, गौतम वर्मा, मंजर अली, रजाउल हक, दिलीप कुमार, आमिर अकबर, गीता देवी एवं गीता देवी शामिल हैं. बीसीओ भूपेंद्र महतो ने बताया कि 17 दिसंबर को दिन के 10 बजे से 12 बजे तक नामांकन पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. 27 दिसंबर को दिन के नौ बजे से अपराह्न तीन बजे तक मतदान होगा. चुनाव समाप्ति के पश्चात तुरंत मतों की गिनती होगी. उक्त सभी कार्यक्रम पंचायत भवन बादम के प्रांगण में होगा. कुल 493 मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है