17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापोमारी में बाइक चोर गिरोह के छह सदस्य गिरफ्तार

गिरफ्तार आराेपी की निशानदेही पर अन्य लाूेग पकड़े गये

हजारीबाग. सदर पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है. गिरोह के सरगना सुभाष मार्ग निवासी मो कैफ (पिता इम्तियाज आलम) को वेल्स मैदान के पीछे से गिरफ्तार किया. यह जानकारी एसडीपीओ अमित आनंद, इंस्पेक्टर सुभाष सिंह ने पत्रकार वार्ता में दी. उन्होंने बताया कि मंगल बाजार निवासी पंकज कुमार गुप्ता ने बाइक चोरी होने के संबंध में सदर थाना में मामला दर्ज कराया था. इस कांड के अनुसंधान के क्रम में जानकारी मिली कि मो कैफ चोरी नामक एक व्यक्ति वेल्स ग्राउंड के पीछे एक चोरी की बाइक बेचने की फिराक में है. इसी सूचना पर सदर थाना प्रभारी सुभाष सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. टीम ने छह जनवरी को इस गिरोह के मो कैफ को गिरफ्तार किया. उसकी निशानदेही पर शशिकांत पांडेय (सुलताना कटकमसांडी), सुरेश प्रसाद (दारू हजारीबाग), गुलाब कुमार (इरगा दारू हजारीबाग), अमर प्रताप सिंह (विष्णुगढ़ हजारीबाग) एवं धीरज कुमार गुप्ता (दारू हजारीबाग) को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. इनके पास से पुलिस ने चोरी की दो बाइक जेएच 02 एएक्स 7145 एवं जेएच 02 एएस 8979 बरामद की है. छापामारी दल में अनि विपिन कुमार वर्मा, रमेश चंद्र हजाम, आरक्षी मनीष कुमार चंदेल के साथ सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें