कंप्यूटर ऑपरेटर संघ ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

विभिन्न मांगों को लेकर सामाजिक सुरक्षा कंप्यूटर ऑपरेटर संघ ने बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद को ज्ञापन सौंपा.

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 3:21 PM

बड़कागांव.

विभिन्न मांगों को लेकर सामाजिक सुरक्षा कंप्यूटर ऑपरेटर संघ ने बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद को ज्ञापन सौंपा. राज्य सरकार से मांग की है कि सामाजिक सुरक्षा कंप्यूटर ऑपरेटर के मानदेय में विसंगति को दूर करते हुए झारखंड राज्य में एकरूपता लायी जाय. पूर्ण बचाव के अवसर दिया जाए, कंप्यूटर ऑपरेटर की छटनी पर रोक लगाई जाए. सभी कार्यरत सामाजिक सुरक्षा कंप्यूटर ऑपरेटर डाटा एंट्री ऑपरेटर और अन्य कार्यरत कर्मी की सेवा सामाजिक सुरक्षा की स्वीकृत रिक्त लेखा लिपिक के पद पर एकमुस्त वरीयता के आधार पर समायोजित किया जाए. सामाजिक सुरक्षा के तहत अन्य सुविधाओं के साथ-साथ 60 वर्ष उम्र की सीमा तक सेवा करने की गारंटी दी जाए. आउटसोर्स दैनिक मजदूरी संविदा एवं अनुबंध पर कार्यरत सभी कंप्यूटर ऑपरेटर को एक साथ वरीयता सूची प्रकाशित की जाय. कार्य की महत्ता को देखते हुए आउटसोर्स पर कार्यरत कर्मी की एक सम्मान वरीयता सूची में स्थान दिया जाय. पीएफ बीमा की डायरी में लाकर कार्यरत सभी कर्मियों को लाभ दिया जाय. इसकी जानकारी संघ के जिला सचिव प्रकाश कुमार ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version