दो दर्जन से अधिक युवाओं ने ली कांग्रेस की सदस्यता
पदमा प्रखंड के समाजसेवी केदार यादव अपने समर्थकों के साथ गुरुवार को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.
जिला अध्यक्ष शैलेंद्र यादव ने कांग्रेस का पट्टा पहना कर पार्टी में किया शामिल
हजारीबाग.
पदमा प्रखंड के समाजसेवी केदार यादव अपने समर्थकों के साथ गुरुवार को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. पार्टी के जिला कार्यालय कृष्ण बल्लभ आश्रम में जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने उनका और उनके समर्थकों काे कांग्रेस का पट्टा पहना कर सदस्यता दिलायी. कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों में शशि कुमार यादव, राहुल यादव, सतीश कुमार राज, सौरभ कुमार यादव, कुन्दन कुमार राणा, नीतिश यादव, रहीश अंसारी, मोबाशिर अहमद, शक्तिनाथ यादव, पप्पू यादव, शुभम कुमार यादव, पंकज यादव, कुणाल कुमार, सतीश यादव, प्रींस कुमार सिंह, सागर कुमार सिंह, डेगलाल यादव, देव कुमार, मोनू कुमार, रंजीत सिंह, शशि कुमार यादव, शंकर कुमार श्रृषि, रमेश कुमार, सुरज कुमार सिंह, पप्पू सिंह, रोहित यादव, प्रदीप यादव, शशिपाल पाठक, पल्लू सिंह, जयंत प्रसाद यादव, रंजन साव, नकूल पासवान, राम प्रसाद भारती, अमन कुमार, निखिल गुप्ता, अंकूश कुमार, उदय कुमार, आशीष कुमार, अमीत राज, विवेक कुमार, आयूष कुमार, बंटी साव, चन्दन यादव, दिनेश गुप्ता, प्रींस कुमार, आशीष यादव, पवन यादव, अभिषेक राणा, संदीप कुमार, लवकेश कुमार, सुरेश सिंह, सुनिल ठाकुर शामिल है. केदार यादव ने कहा कि वह पिछले एक वर्षों से सोसल मीडिया में राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता एवं गरीब, दलित, आदिवासी एवं किसान, मजदूरों के हक में उनके द्वारा उठाये गए आवाज से प्रभावित होकर कांग्रेस में शामिल हुआ हूं. मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह, महानगर अध्यक्ष मनोज नारायण भगत, निसार खान, सलीम रजा, संजय तिवारी, अजय गुप्ता, रेणू कुमारी, मनिषा टोप्पो, दिलीप कुमार रवि, रंजीत यादव, विजय कुमार सिंह, भैया असीम कुमार समेत कई कांग्रेसी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है