कोरोना के खिलाफ जंग में सामाजिक कार्यकर्ताओं की भूमिका सराहनीय

बरही जेल क्वारेनटाइन सेंटर में पिछले दिन कोरोना के पॉजिटिव मरीज निकलने के बावजूद सामाजिक कार्यकर्ता बेखौफ होकर अपनी सेवा दे रहे हैं. सद्भावना विकास मंच के अध्यक्ष राज सिंह चौहान मंच अपने साथी कुंदन कुमार, मो साजिद, मंसूर, संतोष, जियाउल के साथ जेल क्वारेनटाइन में मौजूद प्रवासी मजदूरों को प्रतिदिन नाश्ता व भोजन खिलाने में लगे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2020 12:52 AM

बरही : बरही जेल क्वारेनटाइन सेंटर में पिछले दिन कोरोना के पॉजिटिव मरीज निकलने के बावजूद सामाजिक कार्यकर्ता बेखौफ होकर अपनी सेवा दे रहे हैं. सद्भावना विकास मंच के अध्यक्ष राज सिंह चौहान मंच अपने साथी कुंदन कुमार, मो साजिद, मंसूर, संतोष, जियाउल के साथ जेल क्वारेनटाइन में मौजूद प्रवासी मजदूरों को प्रतिदिन नाश्ता व भोजन खिलाने में लगे हैं.

वहीं बरही चौक पर सामुदायिक किचेन चलाने में संयोजक भगवान केसरी, किशोरी सिंह, मुन्ना माली, कृष्णा केसरी, संतोष केसरी, अशोक केसरी, अजय केसरी व जयप्रकाश केसरी हाथ बंटा रहे हैं.शिक्षक सेकेंड लाइन वॉरियर्स : बरही अनुमंडल के शिक्षक कोरोना सेकेंड लाइन वॉरियर्स के रूप में कार्य कर रहे हैं. चोरदाहा राज्य सीमा, पदमा-इचाक सीमा, बरही चंदवारा सीमा, जवाहर घाटी, बरही चौक सहित विभिन्न चौक चौराहे, बरही कारा क्वारेनटाइन सेंटर व बरही अनुमंडलीय अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में दंडाधिकारी के रूप में अपनी जिम्मेवारी निभा रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version