डीएमओ कार्यालय में सौर ऊर्जा कनेक्शन की मांग को लेकर लिखा पत्र

खान एवं भूतत्व विभाग के राजकीय प्रयोगशाला में ऊर्जा विभाग की ओर से सोलर सिस्टम लगाया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 5:13 PM

हजारीबाग.

खान एवं भूतत्व विभाग के राजकीय प्रयोगशाला में ऊर्जा विभाग की ओर से सोलर सिस्टम लगाया जा रहा है. वहीं, खनन विभाग कार्यालय को इससे नहीं जोड़ा गया है. इस पर जिला खनन पदाधिकारी अजीत कुमार ने सौर ऊर्जा विभाग के कार्यपालक अभियंता और जेरेडा के प्रोजेक्ट डायरेक्टर को पत्र लिखकर सौर ऊर्जा का कनेक्शन की मांग की है. डीएमओ ने गुरुवार को बताया खान एवं भूतत्व विभाग का सभी कार्यालय एक परिसर और एक ही छत के नीचे संचालित है. ऊर्जा विभाग की ओर से राजकीय प्रयोगशाला में सौर ऊर्जा कनेक्शन कर शेष कार्यालयों को इससे वंचित रखा गया है. उन्होंने कहा खनन विभाग में प्रति वर्ष अकेले लगभग 1374 हजार करोड़ राजस्व की वसूली है. अधिकारी और कर्मियों को काम करने के लिए कार्यालय में नियमित रूप से बिजली की आवश्यकता है. राजकीय प्रयोगशाला में ऊर्जा विभाग की ओर से सोलर सिस्टम कनेक्शन पर लगभग पांच करोड़ खर्च है. मेसर्स स्टेट कोन पावर टेक प्रालि को ठेका कार्य मिला है. 100 किलो वाट से अधिक का सौर ऊर्जा कनेक्शन लग रहा है. इसके लिए कार्यालय परिसर में नये सिरे से वायरिंग का काम युद्ध स्तर पर शुरू है. सोलर प्लेट लगाकर सभी कार्यालय की छत को पूरी तरह पाट दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version