समस्या दूर करें, फिर मकान तोड़ें: विधायक
मुआवजा को लेकर रैयतों ने जतायी आपत्ति
: मुआवजा को लेकर रैयतों ने जतायी आपत्ति बरकट्ठा. दुर्गा मंदिर प्रांगण बरकट्ठा में बुधवार को एनएचएआई एवं भू अर्जन अधिकारियों के साथ रैयतों की बैठक हुई. बैठक में बरकट्ठा और परबत्ता के रैयतों ने जीटी रोड के किनारे बने मकानों के मुआवजा को लेकर आपत्ति जतायी. रैयतों ने कहा कि हमलोगों का लाखों रुपये का मकान टूट रहा है और एनएचएआई मुआवजा कम दे रहा है. रैयतों ने पुनर्मूल्यांकन कर मुआवजा बनाने की मांग की है. रैयतों ने कहा कि कुछ जमीन का मामला इस समय एसी कोर्ट में चल रहा है. विधायक अमित यादव ने विभागीय अधिकारियों को रैयतों की सभी समस्याओं को जल्द सुलझाने को कहा. उसके बाद ही जीटी रोड पर बने रैयतों की मकान तोड़ने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा. मौके पर विधायक अमित कुमार यादव, डीएलओ, सीओ श्रवण कुमार झा, थाना प्रभारी राजेश कुमार भोगता, पूर्व प्रमुख सह पंसस प्रीति गुप्ता, पूर्व मुखिया बसंत साव, एनएचएआई के इंजीनियर मुकेश कुमार, दर्शन सोनी, बिंदु सोनी, सुनील श्रीवास्तव, वीरेंद्र सोनी, संजय गुप्ता, सुनील गुप्ता, अशोक गुप्ता, मिथिलेश भारती, त्रिवेणी यादव, जीबलाल साव समेत दर्जनों रैयत उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है