थानेदार नशीले पदार्थों की अवैध कारोबार पर लगायें अंकुश : एसपी
जिले में आगामी विधानसभा चुनाव और दुर्गा पूजा में सुरक्षा की तैयारी को लेकर एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बुधवार को समीक्षा बैठक की.
विस चुनाव और दुर्गा पूजा में सुरक्षा की तैयारी को लेकर हुई बैठक
हजारीबाग.
जिले में आगामी विधानसभा चुनाव और दुर्गा पूजा में सुरक्षा की तैयारी को लेकर एसपी अरविंद कुमार सिंह ने बुधवार को समीक्षा बैठक की. मतदान केंद्रों की सुरक्षा और निरीक्षण से संबंधित सभी डीएसपी और थानेदारों से जानकारी ली. दुर्गा पूजा में माहौल बिगाड़ने वाले शरारती तत्वों को चिह्नित कर सूचीबद्ध कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. पिछले महीने बड़े आपराधिक कांडों को त्वरित निष्पादन करने का निर्देश एसपी ने दिया. चार वर्षों से लंबित कांडों का निष्पादन करने, संगठित अपराध गिरोहों को चिह्नित कर कार्रवाई करने, अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों पर कार्रवाई करने, सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले व्यक्तियों पर सीसीए, एनएसए के तहत कार्रवाई करने, अवैध पोस्ता/अफीम की खेती और ब्राउन शुगर का अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने, महिला प्रताड़ना व हिंसा पर रोक लगाने, पॉक्सो एक्ट, एससी एसटी से संबंधित कांडों को 60 दिनों के अंदर निष्पादन करने, नशाखोरी, नशीले पदार्थों की अवैध कारोबार पर रोक लगाने और कारोबारियों को गिरफ्तार करने, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश एसपी ने दिया है. नक्सल प्रभावित इलाकों में नियमित छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. एसपी ने सभी थानेदारों को निर्देश दिया कि जमीन संबंधित मामले को संबंधित अंचलाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर निष्पादित करें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है