जमुनियातरी में कमजोर जनजाति समूह के लिए लगा शिविर

चौपारण के सभी कमज़ोर जनजाति समूह पीवीटीजी क्षेत्रों में विशेष शिविर 19 से 26 जुलाई तक लगेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2024 6:10 PM

हजारीबाग.

उपविकास आयुक्त हजारीबाग के निर्देश पर नीति आयोग अंतर्गत आकांक्षी प्रखंड चौपारण के सभी कमज़ोर जनजाति समूह पीवीटीजी क्षेत्रों में विशेष शिविर 19 से 26 जुलाई तक लगेगा. बीडीओ सीमा कुमारी की अध्यक्षता में बिरोहर क्षेत्र जमुनयातरी में शिविर लगाया गया. इसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य चेकअप, एएनसी, एनीमिया, बीपी शुगर, चर्म रोग की जांच कर दवा वितरण किया गया. बीडीओ ने बिरहोर बच्चों का अन्नप्रासन्न व गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की. सभी बच्चों को कॉपी-पेंसिल बांटी. इसके अलावा शिविर में नया आधारकार्ड बनाने के लिए आवेदन, राशन कार्ड में नाम, जन्म प्रमाण पत्र, पेंशन आवेदन भराया गया. मौके पर सीएचसी डॉक्टर, चोरदाहा मुखिया, आकांक्षी प्रखंड फेलो, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, महिला व बाल विकास सुपरवाइजर, आपूर्ति अधिकारी, पंचायत सचिव, सीएचओ, एएनएम, बीटीटी, सीआरपी, पीरामल टीम के सदस्य, जेएसलपीएस के सीसी, एडब्ल्यू सहायिका के सदस्य व अन्य सहकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version