: देखते ही बनता है बड़काबोन चूना खान का मनोरम नजारा
टाटीझरिया. हजारीबाग जिले के टाटीझरिया प्रखंड मुख्यालय से महज 12 किमी दूर धर्मपुर पंचायत अंतर्गत जेरूवाडीह गांव के बड़काबोन चूना खान का मनोरम नजारा देखते ही बनता है. यह पर्यटन क्षेत्र सैलानियों के इंतजार में है. यहां प्रत्येक वर्ष सैकड़ों सैलानी पहुंचते हैं और पिकनिक का आनंद लेते हैं. पहाड़ियों के बीच से कलकल करता झरना लोगों को आकर्षित करता है. लोग यहां वनों का भी नजारा लेते हैं. बच्चों के साथ यहां आना लोग पसंद करते हैं. मुख्यालय से 12 किमी दूर जेरूवाडीह के चूना खान का निचला हिस्सा पिकनिक मनाने के लिए पूरे प्रखंड में लोकप्रिय है. यह चारों ओर पहाड़ों और जंगलों से भरा हुआ है. यहां सालों भर पानी बहता रहता है. लोग दिसंबर माह से ही यहां आना शुरू कर देते हैं. जनवरी माह में यहां अधिक भीड़ होती है. पहले यहां आदिवासी जनजाति के लोग घर बनाकर रहते थे. जंगली जानवरों के भय से लोग इस स्थान को छोड़ कर अन्य जगह चले गये.
इस स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए 25 सितंबर 2021 को हजारीबाग डीएफओ सौरभ चंद्र जेरूवाडीह का बड़काबोन पहुंच कर चूना खान को पर्यटन क्षेत्र में विकसित करने के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की थी. उन्होने बड़काबोन जंगल के कई स्थलों का अवलोकन कर कहा था कि इस स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जायेगा, लेकिन अब तक इसे पर्यटन स्थल बनाने की दिशा में किसी तरह की पहल नहीं की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है