12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत कोलंबा ओवरऑल चैंपियन बना, शुभम एवं आरती बेस्ट एथलीट

दूसरे दिन कई प्रतियोगिता आयोजित की गयी

हजारीबाग. संत कोलंबा में दो दिवसीय अंतर महाविद्याल एथलेटिक्स के दूसरे दिन कई प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में ओवर ऑल चैंपियन का खिताब संत कोलंबा को मिला. समारोह समारोह में विभावि कुलपति प्रो पवन कुमार पोद्दार ने कहा कि खेल हमें जीवन के सभी मोर्चा पर समस्या का समाधान सिखाता है. बेस्ट एथलीट पुरुष वर्ग में शुभम कुमार सिंह, जबकि महिला वर्ग में आरती मेहता बने. ऊंची कूद महिला वर्ग में पूनम मिंज प्रथम व बहलेन नाग द्वितीय स्थान पर रही. 800 मीटर दौड़ महिला वर्ग में श्रोती टोप्पो प्रथम, तरुणी कुमारी द्वितीय एवं अंजली कुमारी तृतीय स्थान पर रही. पांच किमी पैदल चाल के महिला वर्ग में सुधा कुजूर प्रथम, पुष्पा कुमारी द्वितीय एवं सुषमा कुमारी तृतीय स्थान पर रही. 200 मीटर दौड़ महिला वर्ग में अंशु मिंज प्रथम, गिनी सहगल द्वितीय एवं धानो कुमारी तृतीय स्थान पर रही. हैमर थ्रो के महिला वर्ग में रिया रानी प्रथम, सोनी कुमारी द्वितीय एवं रेणु कुमारी तृतीय स्थान पर रही. जैवलिन थ्रो महिला वर्ग में अंजली मुंडा प्रथम, पूनम मिंज द्वितीय एवं अंजली तिर्की तृतीय स्थान पर रही. ट्रिपल जंप महिला वर्ग में रत्नी हांसदा प्रथम, अंजली तिर्की द्वितीय स्थान पर रही. 400 मीटर रिले महिला वर्ग में जेजे कॉलेज प्रथम, जुबिली कॉलेज द्वितीय एवं चतरा कॉलेज तृतीय स्थान पर रहा. इसी तरह 200 मीटर दाैड़ के पुरुष वर्ग में शुभम कुमार सिंह प्रथम, विवेक कुमार महतो द्वितीय एवं आकाश कुमार तृतीय स्थान पर रहे. ट्रिपल जंप पुरुष वर्ग में प्रवीण कुमार प्रथम, रौशन कुमार द्वितीय एवं बबलू कुमार यादव तृतीय स्थान पर रहे. जेवलिन थ्रो के पुरुष वर्ग में शुभम कुमार प्रथम, बबलू कुमार यादव द्वितीय एवं चंचल हांसदा तृतीय स्थान पर रहे. 10 किमी पैदल चाल के पुरुष वर्ग में चंदन कुमार दास प्रथम, अनिल कुमार द्वितीय एवं भोला मोदी तृतीय स्थान पर रहे. 10 हज़ार मीटर दौड़ के पुरुष वर्ग में सतीश कुमार प्रथम, अरुण कुमार द्वितीय एवं आशीष कुमार तृतीय स्थान पर रहे. 800 मीटर दौड़ के पुरुष वर्ग में राहुल उरांव प्रथम, मंटू कुमार द्वितीय एवं कृष यादव तृतीय स्थान पर रहे. ऊंची कूद के पुरुष वर्ग में अटल देव प्रथम, नीरज कुमार द्वितीय एवं अविनाश प्रधान तृतीय स्थान पर रहे. 400 पुरुष रिले में संत कोलंबा प्रथम, आदर्श कॉलेज द्वितीय एवं अन्नदा कॉलेज तृतीय स्थान पर रहे. 400 मिक्स रिले में संत कोलंबा प्रथम, चतरा कॉलेज द्वितीय एवं जुबिली कॉलेज तृतीय स्थान पर रहे. समापन समारोह गेस्ट ऑफ ऑनर अरविंद पन्ना, पूर्ववर्ती छात्रों में शैलेंद्र कुमार आइपीएस डायरेक्टर पुलिस अकादमी कर्नल आई नवी, प्रणय सिन्हा, अशोक कुमार, अनूप झा उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें