चौपारण.
लोकनायक जय प्रकाश नेत्रालय में पारा मेडिकल इंस्टीट्यूट की शुरुआत हो चुकी है. प्लस टू के बच्चे न्यूनतम खर्च पर नेत्र सहायक डिप्लोमा का कोर्स कर रहे हैं. डिप्लोमा की पढ़ाई करने वाले बच्चों को सरकार द्वारा छात्रवृत्ति दी जा रही है. प्रबंधक संतोष पुरी और पारा मेडिकल इंस्टीट्यूट प्रशिक्षक अंबरनिधि ने बताया कि 115 बच्चे डिप्लोमा के बाद जॉब कर रहे हैं. इसमें बेटियों की संख्या ज्यादा है. यह अस्पताल खासकर निर्धन परिवार के लिए आंख के इलाज में बरदान साबित हो रहा है. आयुष्मान कार्ड के तहत निःशुल्क इलाज होता है. पांच आंख रोग के विशेषज्ञ चिकित्सक के अलावा 60 स्वास्थ्यकर्मी समेत कुल 138 लोग सेवारत हैं. आंख रोगियों को दिखाने के लिए 100 रुपया का रजिस्ट्रेशन फीस लगता है. अस्पताल में पदस्थापित डॉ उमेश कुमार, डॉ धीरज कुमार विक्रांत, डॉ आलोक कुमार, डॉ शिखा गुप्ता के अलावा रेटिना विशेषज्ञ डॉ वरुण गर्ग सपना सेवा दे रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है