16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muharram Violence: हजारीबाग में मुहर्रम के जुलूस के दौरान पत्थरबाजी, वाहनों में तोड़फोड़, पुलिसकर्मी समेत दर्जनों लोग घायल

हजारीबाग के बड़कागांव में मुहर्रम जुलूस निकालने के दौरान दो समुदायों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि बात पत्थरबाजी तक पहुंच गई और दोनों समुदायों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई.

बड़कागांव : हजारीबाग जिले के बड़कागांव के नयाटांड़ में 17 जुलाई को दोपहर 1:00 मोहर्रम के जुलूस के दौरान दो समुदाय बातों ही बातों में आपस में भीड़ गए . इसी बीच पत्थरबाजी हो गई. वहीं दूसरे के घरों में घुसकर मारपीट करने का भी मामला प्रकाश में आया है. घटना के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए. इस बीच दोनों ओर से हो रही पत्थर बाजी में कुछ ग्रामीणों के अलावा दो से तीन पुलिस कर्मी की भी घायल होने की खबर है. घटना को लेकर उपायुक्त नैंसी सिन्हा, एसपी अरविंद कुमार सिंह, एसडीओ शैलेश कुमार समेत वरीय पुलिस पदाधिकारी प्रशासन की टीम कैंप कर रही है .ताकि क्षेत्र में शांति बना रहे. पुलिस प्रशासन घटना में शामिल शरारती तत्वों को चिन्हित कर रही है.

सांसद ने शांति स्थापित करने की अपील की

इस घटना से बाद मौके पर हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने बुधवार को बड़कागांव के सोनपुरा गांव का दौरा कर स्थिति से अवगत हुए. इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन के द्वारा की गई कार्रवाई को आपबीती सुनाई .लोगों ने पुलिस के द्वारा आंसू गैस छोड़ने से लेकर लाठी चार्ज करने तथा लोगों को चोट लगने की बातों को विस्तार रूप से सांसद को जानकारी दी. इस दौरान घायल भोला दांगी ने सांसद के समक्ष आपबीती बताई और पुलिस द्वारा पिटाई करने का आरोप लगाया. सांसद ने लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने एवं क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील की है.

बड़कागांव थाना में दो घटनाओं पर अलग-अलग मामला दर्ज

बड़कागांव थाना में गैर कानूनी तरीके से धरना प्रदर्शन करने को लेकर कांड संख्या 193 /24 दर्ज किया गया है.जिसमें 16 नामजद एवं 150 से लेकर 200 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. वहीं विश्रामपुर में पैकवाहों के साथ मारपीट करने मामले को लेकर कांड संख्या 191/ 24 दर्ज किया गया है. जिसमें एक नामजद और 20 से 25 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है.

चार गांव में भी रहा बंद

जुलूस मार्ग में रामनवमी जुलूस पर करने की मांग एवं गिरफ्तारी के विरुद्ध में बड़कागांव मुख्य चौक के अलावा दैनिक बाजार ,सांड ,बादम, हरली, विश्रामपुर के अलावा कई गांव में दुकानें बंद रही. बंदी में आवश्यक कार्य हेतु दवा दुकान, वाहन, एम्बुलेंस का संचालन पूर्ण रूप जारी रहा.

सीओ पर मारपीट करवाने का आरोप लगे

सोनपुरा गांव के निवासी भोला दांगी ने माथे में गंभीर चोट आने को लेकर बड़कागांव थाना प्रभारी के नाम बुधवार को आवेदन देकर बड़कागांव सीओ बालेश्वर राम के ऊपर मारपीट करवाने का गंभीर आरोप लगाया है. भोला दांगी ने बताया कि अंचलाधिकारी ने मुझे घर से बुलाकर पुलिस से पिटवाया है. जबकि मैंने सामाजिक स्तर पर प्रशासन को घर में कई प्रकार का सहयोग किया.

एसडीओ ने शांति बनाए रखने की अपील

अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार के द्वारा बड़कागांव थाना परिसर में 21 जुलाई को दोनों समुदाय की विशेष बैठक बुलाई है . बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने की संभावना व्यक्त की जा रही है. एसडीओ ने दोनों समुदाय से क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील लोगों से की है.

पत्थरबाजी में पुलिस कर्मी व ग्रामीण घायल

पत्थरबाजी में तीन पुलिसकर्मी समेत दर्जनों ग्रामीण घायल हो गए तथा कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त किया गया. जिसमें मुख्य रूप से इंस्पेक्टर छोटू राम पिता जातरू राम, सुधीर कुमार पिता रामानंद साव, सिपाही शिवम कुमार पांडेय पिता मनोज पांडेय शामिल है.शिवाडीह घायल सभी को हजारीबाग रेफर कर दिया गया है. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई. जिसमें से बड़कागांव उप प्रमुख वचन देव कुमार की स्कॉर्पियो एवं एक ओमनी शामिल है.

Also Read : Muharram 2024: धनबाद में करंट लगने से ताजिया निशान ले जा रहे युवक की मौत, दो की हालत गंभीर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें