15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यार्थी हित सबसे ऊपर, पाठ्यक्रम पूरा करें : कुलपति

विद्यार्थी हित सबसे ऊपर, पाठ्यक्रम पूरा करें : कुलपति

हजारीबाग : विनोबाभावे विवि में संकायाध्यक्ष, निदेशक एवं विभागाध्यक्षों की बैठक आर्यभट्ट सभागार में कुलपति डॉ मुकुल नारायण देव की अध्यक्षता में हुई. कुलपति ने विभावि में चलनेवाले एक-एक संकाय, एक-एक विभाग एवं एक-एक स्व वित्तपोषित पाठ्यक्रमों की जानकारी ली. सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष एवं निदेशकों ने अपने-अपने संकाय, विभाग एवं स्व वित्तपोषित पाठ्यक्रमों के प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.

कुलपति ने एक-एक कर समीक्षा की. प्रगति प्रतिवेदन में लॉक डाउन के पूर्व एवं लॉक डाउन में की गयी पढ़ाई की जानकारी प्रस्तुत की गयी. प्रत्येक विभाग में पाठ्यक्रम कितना पूरा किया गया है, इसकी स्पष्ट जानकारी कुलपति ने ली. कुलपति ने सभी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष एवं निदेशकों को निर्देश दिया है कि अभी लॉक डाउन के समय विद्यार्थियों एवं विवि के लिए विषम परिस्थिति चल रही है.

इस परिस्थिति में भी विद्यार्थी हित सबसे ऊपर है. सभी शिक्षक अपने आपको विद्यार्थियों की जगह रख कर देखें. पाठ्यक्रम को सहज ढंग से विद्यार्थियों तक पहुंचाने का काम करें. शिक्षक मिल कर विषम परिस्थिति से निबटने का कार्य करें. जितना पाठ्यक्रम विद्यार्थियों तक पहुंचाया गया है, उसी के बीच परीक्षा लें.

बैठक में डॉ एमके सिंह, डॉ अजय शर्मा, डॉ राजेश कुमार, डॉ मार्गरेट लकड़ा, डॉ अभय कुमार, डॉ साहेब बहादुर, डॉ रिजवान, डॉ अनवर मल्लिक, डॉ विनोद रंजन, डॉ एएम सिद्दीकी समेत अन्य लोग उपस्थित थे. पदाधिकारियो में प्रतिकुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा, कुलसचिव डॉ बीपी रुखियार व डॉ इंद्रजीत कुमार उपस्थित थे.

posted by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें