जिले में 1485 सरकारी स्कूल के (कक्षा एक से 12वीं) में अध्ययनरत 12,204 विद्यार्थियों के पास बैंक खाता नहीं है. अपना बैंक खाता नहीं रहने से कई विद्यार्थी सरकारी योजना के लाभ से वंचित हो रहे हैं. वहीं, कई विद्यार्थियों को जुगाड़ माध्यम से योजना का लाभ लेने में परेशानी हो रही है. झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय से पोशाक (ड्रेस), कल्याण विभाग से साइकिल एवं राज्य सरकार की ओर से छात्रवृत्ति जैसे अन्य सुविधा विद्यार्थियों को समय-समय पर मिलती है.
शिक्षा विभाग में 18 अगस्त 2023 तक दर्ज आंकड़े के अनुसार, जिले में सबसे अधिक विष्णुगढ़ प्रखंड में 1944 और सबसे कम चलकुशा प्रखंड में 52 विद्यार्थियों का बैंक खाता नहीं है. दारू प्रखंड में 678, चौपारण में 1391, टाटीझरिया में 721, कटकमदाग में 380, कटकमसांडी में 1093, पदमा में 500, बरकट्ठा में 790, बरही में 475, बड़कागांव में 1700, केरेडारी में 921, चुरचू में 122, डाडी में 122, सदर में 458 व इचाक प्रखंड में 857 बच्चों का बैंक खाता नहीं है.
बैंक खाता खोलने के लिए विद्यार्थी (अभिभावक) के बीच फॉर्म का वितरण किया गया है. संबंधित पंचायत के पोस्ट ऑफिस में खाता खोलने की कार्रवाई चल रही है. इस कार्य में सभी बीइइओ व बीपीओ को जिम्मेवारी मिली है. अलग-अलग पोस्ट ऑफिस कार्यालय में अब तक 16,568 अकाउंट ओपनिंग फॉर्म जमा लिया गया है. इसमें 4364 विद्यार्थी का बैंक खाता खुल गया है. वहीं, 12204 विद्यार्थी का बैंक खाता खोलने की कार्रवाई चल रही है.
बैंक एवं पोस्ट ऑफिस विभाग के वरीय पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित किया गया है. शिक्षक व अभिभावकों से सहयोग लिया जा रहा है. शीघ्र ही 12,204 विद्यार्थी का बैंक खाता खोला जायेगा. वैसे विद्यार्थी जिनके पास अपना बैंक खाता नहीं है. सरकार की योजना को जुगाड़ के माध्यम से उन तक पहुंचाया जा रहा है.
नुनिला लकड़ा, एडीपीओ, झारखंड शिक्षा परियोजना कार्यालय