संत कोलंबा महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान शुरू

संत कोलंबा महाविद्यालय छात्रावास में विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता दिवस के पूर्व सप्ताह सात दिवसीय स्वच्छता, पौधरोपण और परिसर सौंदर्यकरण अभियान का शुभारंभ किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 8, 2024 5:21 PM
an image

हजारीबाग.

संत कोलंबा महाविद्यालय छात्रावास में विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता दिवस के पूर्व सप्ताह सात दिवसीय स्वच्छता, पौधरोपण और परिसर सौंदर्यकरण अभियान का शुभारंभ किया. मुख्य अतिथि पर्यावरणविद प्रो मनोज कुमार सिंह शामिल हुए. उन्होंने कहा कि युवा राष्ट्र के स्वच्छता, प्रदूषण मुक्त परिसर व पौधरोपण को अपने दिनचर्या में शामिल करें. तभी वैश्विक समाज को पर्यावरण के महासंकट से बचाया जा सकता है. छात्रावास अधीक्षक डॉ राजकुमार चौबे ने कहा कि सामूहिक जिम्मेदारी व कर्तव्य बोध के साथ विद्यार्थी इस अभियान को चलाते रहें. अभियान का नेतृत्व कर रहे शक्ति कुमार और आतिश कुमार यादव ने कहा कि इस अभियान के तहत सात दिन तक परिसर काे स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का कार्य किया जायेगा. मौके पर सचिन जायसवाल, अंशु कुमार, विकास कुमार साव समेत छात्रावास के अन्य विद्यार्थी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version