अनुमंडलीय अस्पताल के सुदृढ़ीकरण को लेकर दिये सुझाव

अस्पताल मैंनेजमेंट कमेटी की बैठक ब्लॉक के मीटिंग हॉल में हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | December 13, 2024 7:58 PM

बरही. बरही अनुमंडलीय अस्पताल मैंनेजमेंट कमेटी की बैठक शुक्रवार को बरही ब्लॉक के मीटिंग हॉल में हुई. अध्यक्षता बरही बीडीओ जयपाल महतो ने की. मौके पर अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ प्रकाश ज्ञानी सहित एचएमसी के सदस्य मौजूद थे. बैठक में अनुमंडलीय अस्पताल की व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर विचार-विमर्श किया गया. सदस्यों ने डीएमएफ फंड से मॉडल ऑपरेशन थिएटर बनाने, चिकित्सकों की ड्यूटी रोस्टर को नोटिस बोर्ड पर प्रदर्शित करने, हॉस्पिटल में जेनेरिक दावा का अलग काउंटर करने, फिजियोथेरेपी की व्यवस्था करने और मरीजों के लिए मूलभूत सुविधा बहाल करने क़ो लेकर कई सुझाव दिये. 14 दिसंबर को बीडीओ सहित हॉस्पिटल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य व जनप्रतिनिधि हॉस्पिटल की चिकित्सा व्यवस्था का भौतिक निरीक्षण करेंगे. बैठक में डॉ अंकुर विहान, रमेश ठाकुर, सुरेंद्र रजक, अब्दुल मन्नान वारसी, भगवान केसरी, पंसस जितेंद्र ठाकुर, बीपीएम नारायण राम मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version