एटीएम में कार्ड फंसा, साइबर ठग ने निकाले 34 हजार रुपये

हुरहुरु बाबा पथ के सुमित कुमार सिंह से 34 हजार रुपये की साइबर ठगी हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 5:55 PM

हजारीबाग.

हुरहुरु बाबा पथ के सुमित कुमार सिंह से 34 हजार रुपये की साइबर ठगी हुई. उसने सदर थाना में आवेदन दिया है. सुमित ने बताया कि गुरुवार को वह कालीबाड़ी एसबीआई एटीएम से रुपए निकासी करने गया था. कार्ड एटीएम में डाला. एटीएम में कार्ड फंस गया. बूथ में एटीएम इंजीनियर का नंबर लिखा हुआ था. उसमें लिखा था कि रुपये निकासी करने में परेशानी होती है तो दिए गए नंबर पर संपर्क करें. भुक्तभोगी ने बूथ में लिखे मोबाइल नंबर पर संपर्क किया. साइबर ठग ने भुक्तभोगी से कहा कि बड़ी बाजार मुहल्ला स्थित एटीएम के गार्ड को बुलाकर फंसे कार्ड को निकलवा लें. भुक्तभोगी ने कालीबाड़ी से बड़ी बाजार स्थित एटीएम गार्ड को बुलाने गया. इसी बीच साइबर ठग ने दो बार में भुक्तभोगी के 34 हजार रुपये की निकासी कर लिया. जब्त भुक्तभोगी गार्ड को लेकर पहुंचा तो एटीएम में कार्ड नहीं था. भुक्तभोगी ने बैंक का स्टेटमेंट देखा तो उसको जानकारी हुई कि सिंदूर में स्थित एटीएम बूथ से रुपए की निकासी की गयी है.

पहले भी ऐसे हो चुकी है घटनाएं :

दो महीना पूर्व अन्नदा चौक स्थित पीएनबी एटीएम में भी इस तरह की ठगी हो चुकी है. एक ग्राहक पीएनबी एटीएम से रुपए की निकासी करने के क्रम में मशीन में कार्ड फंस गया था. उस एटीएम बूथ में भी एटीएम इंजीनियर का नंबर लिखकर सटा हुआ था. उसने भी एटीएम बूथ में लिखे नंबर पर फोन किया. साइबर ठग ने उससे एटीएम का पासवर्ड, आधार नंबर मांगा. जैसे ही पासवर्ड साइबर ठग को मिला. तुरंत ग्राहक के खाते से 19 हजार रुपए की निकासी कर ली.

साइबर ठगी से ऐसे बचें :

एसपी अरविंद कुमार सिंह ने साइबर ठगी से बचने के लिए बैंक अधिकारियों के साथ बैठक कर लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया है. इस तरह की घटना से बचने के लिए स्कूल, कॉलेज और बैंक ग्राहकों को पुलिस ने कई तरह की जानकारियां दी है. सभी बैंकों में साइबर अपराधियों से बचने के लिए सूचना पट पर दिशा निर्देश लिखा गया है. साथ ही फोन पर कोई भी अनजान व्यक्ति यदि किसी तरह की लालच दे यानि फ्री में कुछ सिखाने, शेयर मार्केट के बारे में जानकारी देने तो तुरंत फोन काट दें. कुल मिलाकर कोई अनजान व्यक्ति के किसी बहकावे में आने पर आप लूट सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version