17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छह अंचलों का किया गया औचक निरीक्षण

जिला प्रशासन ने कार्यालय दिवस पर अंचल कार्यालय में पदाधिकारीयों और कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच शुक्रवार को औचक निरीक्षण कर किया गया

हजारीबाग. जिला प्रशासन ने कार्यालय दिवस पर अंचल कार्यालय में पदाधिकारीयों और कर्मचारियों की उपस्थिति की जांच शुक्रवार को औचक निरीक्षण कर किया गया. उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देश पर जिले के सदर अंचल, दारू, टाटीझरिया, बड़कागांव, चलकुशा, बरकट्ठा अंचल का औचक निरीक्षण किया गया. अलग-अलग अंचलों के निरीक्षण के लिए डीसी के नेतृत्व में वरीय पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई थी. अंचलों का निरीक्षण एक साथ 10.30 बजे शुरू हुआ. निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी कार्यालय में अनुपस्थित पाये गये. वरीय अधिकारियों की जांच रिपोर्ट अपर समाहर्ता के माध्यम से डीसी को सौंपी जायेगी.

सदर अंचल का निरीक्षण अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिंह ने की. 10.30 बजे अपर समाहर्ता अंचल कार्यालय पहुंचे. कार्यालय पहुंचते ही कर्मचारीयों से उपस्थिति पंजी मंगायी. इस दौरान 10 से अधिक कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये. जिसमें लिपिक से लेकर अंचल निरीक्षक राजस्व उप निरीक्षक, कम्प्यूटर ऑपरेटर, झाडू लगाने वाले कर्मचारी भी अनुपस्थित थे. औचक जांच की खबर सुनते ही अंचल में हलचल मच गयी. कर्मचारी भागते दौड़ते कार्यालय पहुंचे. अपर समाहर्ता संतोष कुमार सिंह ने कर्मचारियों को निर्देश दिया कि ससमय जाति, आवासीय, दाखिल खारिज का कार्य पूरा करें. सप्ताह में एक दिन पंचायत में बैठ कर काम का निष्पादन करें. इसके लिए अपर समाहर्ता के स्तर से कर्मचारीयों के रोस्टर की तैयारी की जायेगी. जांच में सदर सीओ मयंक भूषण और बीडीओ नीतू सिंह उपस्थित थे.

बड़कागांव अंचल के जांच सदर एसडीओ शैलेश कुमार ने की. इस दौरान कई कर्मचारी समय पर कार्यालय में अनुपस्थित थे. कर्मचारियों को निर्देश दिया कि निर्धारित समय तक कार्यालय पहुंचे और समय सीमा के अंदर लोगों के कार्य को पूरा करें. ताकि लोगों को अनावश्यक रूप से कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़े.

बरही एसडीओ जोहन टुडू ने चलकुशा और बरकट्ठा अंचल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अंचल में कई कर्मियों को पाया. जिसकी जांच रिपोर्ट अपर समाहर्ता के माध्यम से डीसी को सौंपेगें.

एलआरडीसी ने दारू अंचल का किया औचक निरीक्षण

दारू. भूमि सुधार उपसमाहर्ता राज किशोर प्रसाद ने शुक्रवार को दारू अंचल का औचक निरीक्षण किया. कार्यालय दिवस पर निर्धारित समय में आने वाले कर्मी व पदाधिकारियों की उपस्थित पंजी जांच की. सुबह 10.30 बजे ही एलआरडीसी दारू अंचल कार्यालय पहुंचे. इस संबंध में एलआरडीसी राज किशोर प्रसाद ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर औचक निरीक्षण किया गया. जिसमें दारू सीओ नवीण कुल्लू अनुपस्थित पाये गये. बताया गया कि नवीण कुल्लू समाहरणालय में विधि शाखा पदाधिकारी के अलावे दारू अंचल में प्रभार पर कार्यरत हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें