जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण

सृजन फांउडेशन, सामाजिक समस्या निवारण एवं कल्याण संस्थान हुरहूरू, नशा मुक्ति केन्द्र हुरहुरू, शक्ति सदन एवं सम्प्रेक्षण गृह हजारीबाग का औचक निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | August 14, 2024 6:51 PM

हजारीबाग.

जिला समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा ने बुधवार को सृजन फांउडेशन, सामाजिक समस्या निवारण एवं कल्याण संस्थान हुरहूरू, नशा मुक्ति केन्द्र हुरहुरू, शक्ति सदन एवं सम्प्रेक्षण गृह हजारीबाग का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने सामाजिक समस्या निवारण एवं कल्याण संस्थान में एक विशेष शिक्षक को नियुक्त करने, बच्चों के पसंद के अनुसार मेनू चार्ट तैयार करने, रसोई घर की मरम्मति करने का निर्देश दिया. उन्होंने नशा मुक्ति केन्द्र में उपस्थित पंजी का अवलोकन किया. केंद्र में 15 क्षमता वाले केन्द्र में 11 नशा करने वाले लोगों का उपचार किया जा रहा है. उन्होंने नशा मुक्त करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. निरीक्षण में पाया कि शक्ति सदन में छह महिला एवं एक नवजात शिशु है. उन्होंने आवासित महिलाओं से परामर्श कर परिवार में पुर्नावासित करने का निर्देश दिया. निरीक्षण के क्रम में जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी संजय प्रसाद उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version