एक सप्ताह में कर सकते है दावा आपति
देवनारायण हजारीबाग. नगर निगम चुनाव को लेकर पिछड़ा वर्ग आयोग के निर्देश पर निगम क्षेत्र के मतदाताओं का सर्वेक्षण कार्य होगा. इसमें वार्ड वार एसटी, एससी, ओबीसी-वन, ओबीसी-टू और सामान्य वर्ग के मतदाताओं का सर्वेक्षण किया जा रहा है. इस संबंध में सहायक नगर आयुक्त विपिन कुमार ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में 36 वार्ड हैं. इसमें 30 वार्ड का सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया है. शेष छह वार्डों में शीघ्र ही सर्वे कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि पिछड़ा वर्ग आयोग के आदेशानुसार किये गये सर्वे का मतदाता सूची का प्रकाशन शीघ्र ही किया जायेगा. यह प्रकाशन वार्ड वार निगम के सूचना पट पर देखा जा सकता है. हजारीबाग निगम क्षेत्र के 36 वार्डों में करीब 1.80 लाख मतदाता हैं, जो चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं. इन सभी मतदाताओं में जातिवार सर्वे का कार्य चल रहा है. जो चुनाव में आरक्षण का सहयोग मिलेगा. इस सर्वे कार्य के लिए दो अलग-अलग कमेटी बनायी गयी है. एक जिला प्रशासन द्वारा परगणक कमेटी गठित की गयी है, जिसमें वार्ड के बीएलओ और पंचायत सचिव शामिल हैं. जो मतदाताओं का सत्यापन करेंगे. वहीं दूसरी अनुश्रवण कमेटी नगर निगम द्वारा गठित की गयी है. इस कमेटी में तत्कालीन वार्ड पार्षद, प्रभारी वार्ड जमादार, तहसीलदार संयुक्त रूप से सूची का सत्यापन करेंगे. दोनों कमेटी के सत्यापन के बाद सर्वे का अंतिम सूची तैयार की गयी है. इसके बाद इस सूची का प्रकाशन किया जायेगा. सूची के प्रकाशन के बाद एक सप्ताह के अंदर कोई भी व्यक्ति अपना दावा आपत्ति निगम कार्यालय में कर सकता है. जिस पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है