11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूसेट की दो छात्रा को मिला जॉब ऑफर

विभावि यूसेट की बीटेक 2020-24 बैच की कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग ब्रांच की छात्रा स्वेता कुमारी शर्मा को जस्पे टेक्नोलॉजी प्रालि की ओर से 21 लाख प्रति वर्ष का जॉब ऑफर मिला है.

हजारीबाग.

विभावि यूसेट की बीटेक 2020-24 बैच की कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग ब्रांच की छात्रा स्वेता कुमारी शर्मा को जस्पे टेक्नोलॉजी प्रालि की ओर से 21 लाख प्रति वर्ष का जॉब ऑफर मिला है. इनका चयन प्रोडक्ट इंजीनियर के पद पर किया गया है. यूसेट के इतिहास में रीति कुमारी व समीर कुमार गुप्ता के बाद 20 लाख रुपये प्रति वर्ष से ज्यादा पैकेज पाने वाली स्वेता तीसरी छात्रा बन गयी है. वहीं 2015-19 बैच की इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग ब्रांच की छात्रा अलंकृता साक्षी को गूगल से सिक्यूरिटी एनालिस्ट के पद का जॉब ऑफर प्राप्त हुआ है. इस सफलता से पहले अलंकृता ने विप्रो कंपनी में प्रोजेक्ट इंजीनियर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी. यह जानकारी निदेशक डॉ आशीष कुमार साहा ने दी. उन्होंने यूसेट की छात्राओं को मिली इस सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए शुभकामनाएं दी. कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष राहुल रंजन, इलेक्ट्रॉनिक्स व कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह व ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ बुद्धदेव महतो सहित अन्य सभी शिक्षकों व शिक्षकेत्तर कर्मियों ने स्वेता व अलंकृता को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें