हजारीबाग में तीन लाख परिवारों को पेयजलापूर्ति योजना से जोड़ने का लक्ष्य, इतने लोग अब तक जुड़ चुके हैं इस योजना से

हजारीबाग में तीन लाख परिवारों को पेयजलापूर्ति योजना से जोड़ने का लक्ष्य

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2021 1:52 PM
an image

jharkhand news, hazaribagh news हजारीबाग : पेयजल एवं स्वछता विभाग की ओर से जल जीवन मिशन कार्यक्रम को लेकर जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन बुधवार को विनायक होटल में हुआ. कार्यशाला में विभाग की ओर से चलायी जा रही एकल जलापूर्ति योजनाओं के क्रियान्वयन व संचालन पर चर्चा की गयी. उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने जल-जीवन मिशन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला और भविष्य में इस योजना के महत्वों पर अपनी राय रखी. कहा कि जल आनेवाले कल के लिए आवश्यक है. उन्होंने पेय जलापूर्ति, वर्षा, जल संरक्षण एवं संग्रहण व जल पुनर्चक्रण विषयों पर ध्यान आकृष्ट कराया.

कहा कि जिला में लगभग तीन लाख परिवारों को पेयजलापूर्ति योजना से जोड़ने का लक्ष्य है. अब तक 20 हजार परिवारों को इस योजना से जोड़ा जा चुका है. उन्होंने बीडीओ, प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों व मुखिया से कहा की ग्राम स्तर पर योजना तैयार करते समय कोई योग्य लाभुक या परिवार ऐसे योजना से वंचित नहीं रह जाये, यह सुनिश्चित करना जिम्मेवारी है

जल को हमे बचाना होगा: डीडीसी

उपविकास आयुक्त अभय कुमार सिन्हा ने जल जीवन मिशन के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा की हम जल का निर्माण नहीं कर सकते पर हम जल को बचा जरूर सकते हैं. हर घर जल की आपूर्ति के लिए सरकार द्वारा आयोजित जल जीवन मिशन कार्यक्रम का गुणवत्ता पूर्ण कार्य करने की बात कही.

उन्होंने इस योजना को कोर्डिनेशन के साथ कार्य करने की बात कही. 2024 तक सभी घरों में नल से पेयजल उपलब्ध कराने के लिए आयोजित कार्यशाला में यूनिसेफ ने तकनीकी सहयोग दिया. इस अवसर पर उप-विकास आयुक्त अभय कुमार सिन्हा, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता, निदेशक डीआरडीए, सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, शिक्षा अधीक्षक, सभी बीडीओ, विधायक प्रतिनिधि, जलसहिया, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता आदि उपस्थित थे.

Posted By : Sameer Oraon

Exit mobile version