छात्र जीवन में बेहतर आचरण से मिलती है सफलता : डॉ गजेंद्र
मार्खम कॉलेज में शिक्षक दिवस समारोह हुआ. हिंदी विभाग, वाणिज्य विभाग, राजनीति विज्ञान, भूगोल समेत वोकेशनल विभागों के विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता निभायी.
मार्खम कॉलेज में शिक्षक दिवस समारोह मना
हजारीबाग.
मार्खम कॉलेज में शिक्षक दिवस समारोह हुआ. हिंदी विभाग, वाणिज्य विभाग, राजनीति विज्ञान, भूगोल समेत वोकेशनल विभागों के विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता निभायी. प्रधानाचार्या डॉ संध्या प्रेम ने कहा कि शिष्य का मार्गदर्शन गुरु करता है. शिष्य के अंदर समाहित असीम शक्ति का मार्गदर्शन कर गुरु शिष्य को सफलता दिलाते हैं. कॉलेज के वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ ब्रह्मदेव त्रिवेदी ने कहा कि शिक्षा के लिए शिक्षण नहीं, बल्कि शिष्य अपनी विनम्रता व संस्कार से शिक्षा ग्रहण कर सकता है. हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ गजेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि छात्र आचरणों से कामयाबी पाते हैं. राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ रंजीत कुमार ने कहा कि विद्यार्थियों में असीम ऊर्जा होती है.भूगोल विभागाध्यक्ष डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि जीवन में शिक्षक हमें केवल पढ़ाते ही नहीं है बल्कि हमें जीवन के अनुभवों से गुजरने के दौरान अच्छे-बुरे के बीच फर्क करना भी सिखाते हैं. मौके पर डॉ कनक रागिनी, डॉ सिंधु केरकेट्टा, डॉ संतोष रविदास, डॉ अंतरा गुप्ता, डॉ अनुभा स्टेफी तिर्की, डॉ रूपम कुमारी, डॉ लाडली कुमारी, डॉ रंजीत कुमार दास, डॉ मिथिलेश समेत विभिन्न विभागों शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है