डिग्री काॅलेज बरकट्ठा में 23 अगस्त से शुरू होगा पठन-पाठन
सूर्यकुंड स्थित नवनिर्मित डिग्री कॉलेज बरकट्ठा में अगस्त के तीसरे सप्ताह से पठन-पाठन कार्य शुरू किया जायेगा.
बरकट्ठा.
सूर्यकुंड स्थित नवनिर्मित डिग्री कॉलेज बरकट्ठा में अगस्त के तीसरे सप्ताह से पठन-पाठन कार्य शुरू किया जायेगा. विधायक अमित कुमार यादव ने विधानसभा में डिग्री कॉलेज बरकट्ठा में शीघ्र पठन-पाठन शुरू करने का मुद्दा उठाया था. शिक्षा विभाग झारखंड सरकार द्वारा स्वीकृति मिल गयी है. डिग्री कॉलेज में 23 अगस्त से पठन-पाठन कार्य प्रारंभ किया जायेगा. मालूम हो कि महाविद्यालय का निर्माण कार्य पूरा हो गया है और विभावि को जून 2024 में हस्तांतरित किया जा चुका है. शैक्षणिक सत्र 2024-25 में चांसलर पोर्टल के माध्यम से नामांकन प्रारंभ करने के लिए नोडल पदाधिकारी को अधिकृत कर दिया गया है. डिग्री कॉलेज के लिए प्रभारी प्राचार्य की नियुक्ति पांच अगस्त तक की जायेगी और नामांकन सात अगस्त से प्रारंभ होगा. जबकि शिक्षकों की नियुक्ति 20 अगस्त तक कर ली जाएगी. विधायक अमित यादव ने कहा कि डिग्री महाविद्यालय बरकट्ठा में शिक्षण कार्य अगस्त माह से प्रारंभ होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है