टेट पास पारा शिक्षकों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
टेट पास पारा शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर बड़कागांव के समाधान भवन में विधायक अंबा प्रसाद को ज्ञापन सौंपा.
बड़कागांव.
टेट पास पारा शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर बड़कागांव के समाधान भवन में विधायक अंबा प्रसाद को ज्ञापन सौंपा. सहायक आचार्य में समायोजन करने, वेतनमान करने व 10 वर्षों का कार्य अनुभव शिथिल करने की मांग की गयी है. ज्ञापन में यह भी बताया गया है कि टेट पास पारा शिक्षक एनसीइटी, एनइपी के सारे अहर्ता को पूरी करते हैं. वर्तमान में 500एम-00 सेट सृजित है. इसमें 25000 पद टीइटी पास पर शिक्षकों के लिए आरक्षित है. नौ जून 2020 व सात अगस्त 2021 को झारखंड सरकार के उच्च अधिकारियों के साथ वार्ता हुई थी. इस दौरान उच्च अधिकारियों द्वारा बैठक में टेट पास पारा शिक्षकों को सीधे वेतनमान दिए जाने की अनुशंसा की गयी थी. ज्ञापन देने के दौरान टेट पास पारा शिक्षक जैलाल सगीर, योगेंद्र कुमार साव, कमलेश श्रीवास्तव, राजू कुमार, नकुल महतो, देवेंद्र कुमार, देवनाथ कुमार संजय राम, दशरथ कुमार, सिकंदर कुमार दांगी, कीर्तन कुमार,दिनेश कुमार साव, दिनेश्वर महतो, शिवनाथ कुमार मेहता पारा शिक्षक शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है