जिला कांग्रेस कार्यालय में मनी भगत सिंह की जयंती
जिला कांग्रेस कार्यालय में शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 117वीं जयंती मनायी गयी. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने की.
हजारीबाग.
जिला कांग्रेस कार्यालय में शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 117वीं जयंती मनायी गयी. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार यादव ने की. कहा कि क्रांतिकारियों के परिवार में जन्म लेने वाले भगत सिंह के हृदय में बचपन से ही अंग्रेजों के अत्याचारों के प्रति घृणा थी. उन्होंने देश को स्वतंत्र करने की शपथ ली थी. भारत का वीर सपूत अपनी छोटी आयु में हंसते हुए फांसी पर झूल गये. मौके पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज नारायण भगत, प्रदेश महासचिव बिनोद कुशवाहा, निसार खान, लाल बिहारी सिंह, मिथिलेश दुबे, अजय गुप्ता, गोविंद राम, कृष्णदेव प्रसाद सिंह, सलीम रजा, कजरू साव, नरेश गुप्ता, दिलीप कुमार रवि, जावेद इकबाल, सदरूल होदा, अनिल भुईंयां, बाबर अंसारी, अर्जुन सिंह, देवधारी प्रसाद मेहता, कौशल कुमार सिंह, राम कुमार पटेल, अमृतेष रंजन, अमर सिंह यादव, कृष्णा किशोर प्रसाद, निसार अहमद, भोला समेत कई कांग्रेसी उपस्थित थे.जदयू कार्यालय में मनी भगत सिंह की जयंती
कालीबाड़ी स्थित जदयू नेता राकेश गुप्ता के आवासीय कार्यलय में शहीद भगत सिंह की जयंती मनायी गयी. भगत सिंह चौक पर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा स्थापित करने की मांग जिला प्रशासन से की गयी. मौके पर अनुज कुमार, कौशल कुमार, ऋषि कुमार, पंकज कुमार व संदीप कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है